उबर कैब कंपनी को लाखों का चूना लगाने वाले गिरोह का खुलासा, ग्रेटर नोएडा में दो शातिर गिरफ्तार

- Nownoida editor1
- 09 Apr, 2025
Greater Noida: इकोटेक प्रथम थाना पुलिस ने उबर कैब कंपनी को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले एक बड़े फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी आधार कार्ड और फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से कंपनी को चूना लगा रहे थे।
500 फर्जी आधार और 21 सिम कार्ड बरामद
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 500 फर्जी आधार कार्ड, 21 मोबाइल फोन, एक प्रिंटर, और एक गाड़ी बरामद की गई है। आरोपी खुद को एक ओर ड्राइवर और दूसरी ओर कस्टमर के तौर पर दिखाकर कैब बुक करते थे और उस पर फर्जी राइड दिखाकर कंपनी से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करते थे।
पुलिस के अनुसार, ये आरोपी गाजियाबाद में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। गिरोह के सदस्य तकनीकी तौर पर बेहद चालाक हैं और डिजिटल माध्यमों का दुरुपयोग कर उबर जैसी बड़ी कंपनियों को निशाना बना रहे थे।
नेटवर्क के बारे में पता लगा रही पुलिस
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि ईकोटेक-1 थाना पुलिस ने 8 अप्रैल को घरबरा अंडरपास के पास से मोहम्मद उमेर और मुजफ्फर जमाल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 500 फर्जी आधार कार्ड की प्रतियां, 21 मोबाइल फोन, एक प्रिंटर और एक कार बरामद की गई। आरोपियों का तरीका अनोखा था। आरोपी एक ही आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को ऑनलाइन एप की मदद से एडिट करते थे। गूगल लेंस की मदद से फोटो बदलकर फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे। इन दस्तावेजों से उबर पर ड्राइवर आईडी बनाते थे। इसके बाद कंपनी का विश्वास जीतने के लिए पहले 8-10 छोटी राइड पूरी करते थे। फिर कंपनी से लोन लेकर लंबी राइड बुक करते थे। बिना यात्रा किए ही 20-30 किलोमीटर की फर्जी राइड का भुगतान ले लेते थे। एक आईडी ब्लॉक होने पर नई आईडी बनाकर अपना काम जारी रखते थे। "पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस गिरोह की पहचान की और योजनाबद्ध तरीके से उन्हें गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच जारी है और संभव है कि इस गिरोह में और भी लोग शामिल हों।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *