https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Greater Noida West में मचा हड़कंप, दो दिनों में ही बीमार पड़ गए 500 लोग, जानें क्या है वजह

top-news
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब सेक्टर 16 B में अजनारा होम्स सोसायटी के रहने वाले सैकड़ों लोग बीमारी की चपेट में आ गए हैं.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब सेक्टर 16 B में अजनारा होम्स सोसायटी के रहने वाले सैकड़ों लोग बीमारी की चपेट में आ गए हैं. जी हां इस सोसाइटी के तकरीबन 500 लोग दो दिनों के भीतर ही बीमार पड़ गए हैं. वहीं इस संकट के बाद दूषित पानी का सप्लाई लोगों के लिए एक चिंता का विषय बन गया है. 

प्राधिकरण ने ठोंका 25 लाख का जुर्माना

इस हाई-राइज सोसाइटी में उल्टी, पेट दर्द और दस्त के मामलों में अचानक बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. बीमार पड़ने वाले लोगों में बच्चों और बुजुर्गों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है. निवासियों का कहना है कि कई लोगों की हालत गंभीर हो गई है और कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. उधर प्राधिकरण ने बिल्डर मैनेजमेंट पर 25 लाख रुपए का जुर्माना ठोंक दिया है.

500 लोग दो दिनों में पड़ बीमार 

निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बीमारी का असल कारण दूषित पानी की सप्लाई है. जो कि पानी की टंकियों के खराब मेंटेनेंस के कारण सोसायटी में लगातार बनी है. अजनारा होम्स के अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन के चेयरमैन चंदन सिन्हा ने कहा कि "करीब 500 निवासियों ने बीमार पड़ने की जानकारी दी गई है. जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित टावर M. J, K और A हैं. हालांकि मंगलवार तक दूसरे टावरों से भी ऐसी ही शिकायतें देखने को मिली हैं. इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित होने वालों में बच्चे हैं. हमने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सामने इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया है"

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *