Noida पहुंची गवर्नर आनंदी बेन पटेल, HPV वैक्सीन कार्यक्रम का किया आगाज, कही ये बड़ी बात
नोएडा के पंचशील बालक इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंची. उन्होंने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
- Rishabh Chhabra
- 09 Apr, 2025
नोएडा के पंचशील बालक इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पहुंची. उन्होंने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आकांक्षा समिति गौतमबुद्ध नगर के तत्वाधान पर HPV वैक्सीन कार्यक्रम का आगाज करने के साथ ही आंगनबाड़ी महिलाओं को नियुक्ति पत्र, लैपटॉप और ट्राई साइकिल वितरण किया.
HPV वैक्सीनेशन ड्राइव की आज से हो गई शुरुआत
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि विकसित भारत की कल्पना स्वास्थ्य भारत से पूर्ण होगी. जितना जेवर एयरपोर्ट का निर्माण जरूरी है. उतनी ही जरूरत देश की बेटियों को कैंसर पीड़ित होने से बचना भी है. HPV वैक्सीनेशन ड्राइव की आज से शुरुआत कर दी गई है.
"थोड़े से प्रयास से सर्वाइकल कैंसर से बच सकती बच्चियां"
इसके साथ ही गवर्नर ने अपने भाषण के दौरान देश के सांसदों से भी अपील करते हुए कहा कि देश के स्वास्थ्य मंत्री के सामने इसको लेकर प्रपोजल रखें. देश के लिए ये बहुत जरूरी है. इसका बजट 500 करोड़ से ज्यादा का नहीं होगा. अगर पाप और पुण्य में विश्वास रखते हैं, तो इससे बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं होगा. थोड़े से प्रयास से बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाया जा सकता है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







