मई में होगा न्यू नोएडा के 80 गांवों का ड्रोन सर्वे, कंपनी को 10 दिनों में पीपीटी तैयार करने का निर्देश, मुआवजा दर पर जल्द होगा फैसला
- Sajid Ali
- 10 Apr, 2025
Noida: न्यू नोएडा के लिए ड्रोन से 80 गांवों का सर्वे किया जाएगा. कंपनी को इसके लिए दस दिनों के अंदर पीपीटी तैयार करने को कहा गया है. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के सामने इसका प्रेजेंटेशन किया जाना है. किन प्वाइंट को ड्रोन सर्वे में शामिल किया जाएगा यह पीपीटी में बताया जाएगा.
अवैध निर्माण किए जाएंगे ध्वस्त
2024 की सैटेलाइट मैप से इस सर्वे का मिलान किया जाएगा. अधिसूचित एरिया में 2024 के बाद जो भी निर्माण अवैध रूप से किए गए होंगे सभी को नोटिस दिया जाएगा और फिर बाद में ध्वस्त कर दिया जाएगा. क्योंकि अक्टूबर 2024 में ही न्यू नोएडा के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. जिसके बाद अधिसूचित 80 गांवों में निर्माण काम के लिए प्राधिकरण से अनुमति लेनी थी. जब न्यू नोएडा के लिए अधिसूचना जारी की गई थी, उस वक्त की सैटेलाइट तस्वीर प्राधिकरण के पास है. उसी तस्वीर से ड्रोन सर्वे का मिलान किया जाना है.
सर्वे में इन बातों का रखा जाएगा ख्याल
न्यू नोएडा में ड्रोन सर्वे को लेकर पीपीटी तैयार होने के बाद 20 अप्रैल को
इसे लेकर नोएडा प्राधिकरण में बैठक होगी. इस बैठक में कंपनी को सुझाव और निर्देश
दिए जाएंगे. जिसके बाद सब कुछ फाइनल होने के बाद मई में सर्वे का काम शुरू हो
जाएगा. ड्रोन सर्वे में गौतमबुद्धनगर जिले के 20 गांव और बुलंदशहर के 60 गांव को
शामिल किया जाएगा. इस सर्वे में खसरा नंबर के मुताबिक सर्वे किया जाएगा. खाली
स्थान और निर्माण को लेकर भी सर्वे में जानकारी जुटाई जाएगी. सड़क, पार्क, स्कूल,
कॉलेज, इंडस्ट्रियल एरिया, रेजिडेंशियल यूटिलिटी की भी जानकारी सर्वे के माध्यम से की जाएगी.
10-15 दिनों में होगा सर्वे
80 गांवों के ड्रोन सर्वे में 10 से 15 दिन लगने का अनुमान है. सर्वे का काम
पूरा हो जाने के बाद इसकी रिपोर्ट तैयार कर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को सौंप दी
जाएगी. जिसके बाद अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस भेजा जाएगा. अगर खुद से वे
निर्माण को नहीं तोड़ेंगे तो प्राधिकरण की ओर से उन्हें ध्वस्त किया जाएगा.
मुआवजा को लेकर फैसला जल्द
पहले फेज में 15 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. गांवों में जमीन
मालिक किसानों से आपसी सहमति के आधार पर ही किया जाएगा. यहां पर मुआवजा किस दर से
दिया जाएगा इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई है, लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. जल्द ही एक
और बैठक होगी, जिसमें रेट तय किए जाएंगे. पहले 15 गांवों की
जमीन का अधिग्रहण होगा फिर बाद में बाकी गांव में अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की
जाएगी. कुल 80 गांव को न्यू नोएडा में शामिल किया जाएगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







