भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहीं ग्रेटर नोएडा की सड़कें, जगह-जगह गहरे गड्ढे होने से बढ़ रहे हादसे, करप्शन फ्री इंडिया ने किया अनोखा विरोध

- Nownoida editor1
- 10 Apr, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बनाई जा रही सड़के लगातार उखड़ रही है, जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। जिसकी वजह से दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। दो पहिया चालक बजरी पर फिसल कर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसको लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेशाध्यक्ष बलराज हूंण के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर हुए गड्ढों में पेड़ लगाकर अनोखा विरोध किया। इसके साथ ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की।
एक साल में उखड़ जा रही सड़कें
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय एवं कुलबीर भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बनाई जा रही सड़कों को नियम अनुसार कम से कम 5 वर्ष चलना चाहिए। लेकिन एक वर्ष बाद ही सड़क में गहरे-गहरे गड्ढे एवं जगह-जगह से बजरी उखड़ जाती है, जिस कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं।
ठेकेदारों और अधिकारियों पर हो सख्त कार्रवाई
चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों एवं ठेकेदारों की मिली भगत के कारण सड़कों में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस भ्रष्टाचार के विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 36 एवं सिग्मा फर्स्ट के होली पब्लिक स्कूल के गोल चक्कर से 130 मी रोड को जोड़ने वाली सड़क में बनें गहरे-गहरे गड्ढों में पेड़ लगाकर प्राधिकरण के भ्रष्टाचार का अनोखा विरोध किया। ऐसे ठेकेदारों एवं अधिकारियों को चिन्हित कर इन पर कठोर कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेजना चाहिए। विरोध में कुलबीर भाटी, पवन यादव, नीरज भाटी, विजय प्रताप सिंह, धर्मेंद्र भाटी, पुनीत भाटी, देवेंद्र नागर (क्यामपुर) पुष्पेंद्र शर्मा आदि लोग शामिल रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *