Aligarh: दामाद को ही अपना दिल दे बैठी सास, बेटी का उजाड़ा घर, पूरी स्टोरी पढ़ दंग रह जाएंगे!

- Rishabh Chhabra
- 10 Apr, 2025
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक युवती की शादी से ठीक 9 दिन पहले उसकी अपनी ही मां उसके होने वाले दूल्हे के साथ फरार हो गई। यह घटना न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए भी चर्चा का विषय बन गई है। पीड़ित युवती शिवानी का कहना है कि अब उसकी मां उसके लिए मर चुकी है।
शिवानी की शादी 16 अप्रैल को छर्रा थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल उर्फ शिवा से तय हुई थी। शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। परिवार वाले खरीदारी में लगे थे और लड़की अपनी नई जिंदगी के सपने बुन रही थी। लेकिन ये सपने उस वक्त चकनाचूर हो गए, जब पता चला कि उसका मंगेतर और मां घर से गायब हैं। पहले तो सबको शक नहीं हुआ, लेकिन जब दोनों का कोई पता नहीं चला तो हकीकत सामने आई।
रोते-बिलखते हुए शिवानी ने बताया, “मेरी मां और राहुल पिछले तीन महीने से लगातार फोन पर बात कर रहे थे। दिन के 22 घंटे तक दोनों की बातचीत चलती थी। राहुल मुझसे कभी-कभार ही बात करता था, वो भी सिर्फ औपचारिकता के लिए। अब समझ आ रहा है कि सब कुछ पहले से प्लान किया गया था।” शिवानी ने कहा, “मेरी मां ने न सिर्फ मेरी जिंदगी से खेला, बल्कि मेरे पिता के साथ भी धोखा किया।”
पीड़ित परिवार का आरोप है कि फरार होने से पहले शिवानी की मां घर से नकदी और जेवरात भी समेट ले गई। पिता जितेंद्र कुमार के मुताबिक, घर में 3 लाख 50 हजार रुपये नकद और करीब 5 लाख रुपये के गहने रखे हुए थे, जो अब गायब हैं। पीड़िता ने बताया, “घर में अब 10 रुपये तक नहीं बचे हैं। मां ने राहुल के कहने पर चोरी की और उसके साथ भाग गई। हमें अब उससे कोई मतलब नहीं है। वो जिए या मरे, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।”
इतना ही नहीं, परिवार ने दावा किया कि उन्होंने पहले ही 'पीली चिट्ठी' (शगुन) के तौर पर राहुल के घरवालों को 50 हजार रुपये फोन-पे के जरिए भेजे थे। अब वे अपने पैसे और गहनों की वापसी की मांग कर रहे हैं। परिवार इस पूरे मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है।
यह घटना अलीगढ़ के मंडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर की है। यहां के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने जब यह रिश्ता तय किया था, तब किसी को अंदाजा नहीं था कि ऐसा कुछ हो सकता है। अब परिवार पूरी तरह से सदमे में है। बेटी की तबीयत भी बिगड़ गई है, उसे घर पर ही ड्रिप चढ़ाई जा रही है।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दोनों की तलाश जारी है। वहीं गांव में इस रिश्ते की शर्मनाक परिणति को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। रिश्तों की यह कहानी एक सबक बनकर सामने आई है कि कभी-कभी सबसे बड़ा धोखा वो लोग देते हैं, जिन पर सबसे ज्यादा भरोसा होता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *