नोएडा के OYO होटल में IIT इंजीनियर ने की आत्महत्या, गर्लफ्रेंड के साथ आया था रात बिताने, शव फंखे से लटका मिला

- Nownoida editor1
- 11 Apr, 2025
Noida: नोएडा के सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 27 के एक OYO होटल में इंजीनियर ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस के अनुसार इंजीनियर होटल में अपनी उस प्रेमिका के साथ ठहरा था जिसके साथ वह लिव इन में रह रहा था।
खाना खाने के बाद लिव इन पार्टनर से हुआ विवाद
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि आत्महत्या करने वाले हाथरस के रहने वाले उमेश (38) आईटी इंजीनियर थे और एक नामी कंपनी में काम करता था। उमेश बृहस्पतिवार की रात को अपनी महिला मित्र के साथ सेक्टर 27 स्थित वेमसन होटल में ठहरा था। खाना खाने के बाद किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद उमेश ने होटल के कमरे में फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। फंदे का एक सिरा कमरे के पंखे से बंधा था। पुलिस को घटना की जानकारी शुक्रवार को सुबह मिली थी।
रात में आकर होटल में रुके थे
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मृतक की प्रेमिका से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान पता चला है कि दोनों दो वर्ष से लिव इन में रह रहे थे और दोनों बीती रात को होटल में आकर रुके थे। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत दर्ज कराते हैं तो रिपोर्ट दर्ज करके घटना की जांच करेगी।
पुलिस ने बताया कि थाना
सेक्टर-20 पर विनायक अस्पताल से उमेश पुत्र क्षेत्रपाल सिंह निवासी आवास विकास
कालोनी हाथरस का वेमशन ओयो होटल सेक्टर 27 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के
संबंध में मीमो प्राप्त हुआ। सूचना पर तत्काल थाना सेक्टर-20 पुलिस अस्पताल पहुंची
चिकित्सक ने बताया कि उमेश को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। मौके पर
उपस्थित मृतक की महिला मित्र ने बताया कि मैं और उमेश सुबह वेमशन ओयो होटल में
ठहरने के लिए आये थे। जहां उमेश ने आत्महत्या कर ली है। मैंने और ओयो होटल के कर्मचारियों की मदद से
विनायक हॉस्पिटल पहुंचाया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *