https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बॉयज हॉस्टल में गर्लफ्रेंड की ऐसी एंट्री देख, कट गया बवाल, मेट्रो कर्मियों के उड़े होश, देखें Video

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: देश में गवर्नमेंट के साथ ही प्राइवेट सेक्टर की कई यूनिवर्सिटीज हैं, जिनका हायर एजुकेशन में काफी नाम. वहां अनेक विषयों की पढ़ाई होती है. इंजीनियरिंग से लेकर मैनेजमेंट, लॉ, जर्नलिज्म की पढ़ाई के लिए ये काफी फेमस हैं. लेकिन, कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं, जिनसे इन यूनिवर्सिटीज की प्रतिष्ठा और छवि को नुकसान पहुंचता है. सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी का है. वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि कैसे एक स्टूडेंट अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में लेकर बॉयज हॉस्टल पहुंच जाता है. इससे पहले वह अपने मंसूबे में पूरी तरह से कामयाब होता, उसका भेद खुल गया.

 

सोशल मीडिया X पर वायरल एक वीडियो को लेकर चौंकाने वाला दावा किया गया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक नामी प्राइवेट यूनिवर्सिटी का है. यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला एक छात्र सूटकेस के साथ बॉयज हॉस्टल में दाखिल हुआ. वह कॉरिडोर से गुजर रहा था, तभी सूटकेस में बंप के कारण झटका लगा. इसके बाद सूटकेस के अंदर से एक लड़की की आवाज सुनाई पड़ी. वहां मौजूद सतर्क गार्ड्स के कान खड़े हो गए. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सूटकेस के अंदर से आवाज आने के बाद वहां मौजूद महिला सुरक्षाकर्मियों ने स्टूडेंट को रोक लिया. इसके बाद तलाशी शुरू कर दी गई. सूटकेस को ओपन करते ही गार्ड्स के साथ ही वहां मौजूद अन्य छात्र भी भौंचक्के रह गए.

 

सूटकेस से निकली लड़की

वायरल वीडियो में देख जा सकता है कि वहां मौजूद गार्ड ने छात्र का सूटकेस ओपन किया. सूटकेस के खुलते ही वहां मौजूद लोगों के पैरों तले की जमीन खिसक गई. सूटकेस के अंदर से एक लड़की निकली. पूछताछ करने पर पता चला कि सूटकेस में बंद लड़की कथित तौर पर छात्र की गर्लफ्रेंड थी. बॉयज हॉस्टल में लड़कियों की एंट्री को लेकर सख्‍त प्रावधान हैं. बताया जाता है कि ऐसे में छात्र ने गर्लफ्रेंड को हॉस्टल में लाने का अजीब तरीका चुना. वह अपनी महिला मित्र को सूटकेस में बंद कर बॉयज हॉस्टल ला रहा था. हालांकि, वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका और बीच रास्‍ते ही उसका भेद खुल गया.

भाई OYO चला जाता लेकर’

बॉयज हॉस्टल का यह वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. दो लाख से ज्यादा लोगों ने इसे झटपट देख डाले. वीडियो पर अजीब-अजीब से कमेंट भी आने लगे ऐसे ही एक यूजर ने लिखा, ‘महिला अधिकार कार्यकर्ताओं की जब जरूरत होती है तो पता नहीं वह कहां चली जाती हैं. उन्हें सड़कों पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन करना चाहिए, भूख हड़ताल करनी चाहिए, ताकि गर्लफ्रेंड को बॉयफ्रेंड के घर या हॉस्टल में जाने की अनुमति मिल सके. सभी गर्लफ्रेंड्स के लिए इसे फंडामेंटल राइट घोषित किया जाना चाहिए.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भाई OYO चला जाता लेकर. इतना बड़ा रिस्क कौन लेता है.’

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *