व्हाट्सएप चैट से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंचा, दो महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल

- Nownoida editor2
- 12 Apr, 2025
Noida: नोएडा के एक सोसाइटी के गेट पर दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं. आपसी कहासुनी
में विवाद शुरू हुआ. एक महिला ने दूसरी महिला पर मां को गाली देने का आरोप लगाया.
आसपास के लोगों ने दोनों महिलाओं को छुड़ाया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर
वायरल हो रहा है. पुलिस वीडियो के आधार पर जांच में जुटी है. पूरा मामला सेक्टर
168 के पारस सीजन सोसाइटी का है.
दो महिलाओं की मारपीट का वीडियो वायरल
नोएडा के सेक्टर 168 के पारस सीजन सोसाइटी में दो महिलाओं के बीच मारपीट का
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 44 से के इस वीडियो में एक महिला
जोर-जोर से चिल्ला रही है और दूसरी महिला उसके सिर के बाल पकड़कर सिर्फ एक ही बात
कह रही है कि इसने मेरी मां को गाली कैसे दी.
वह महिला बार बार पुलिस को बुलाने की बात कह रही है. वीडियो में कई महिलाएं
उसका हाथ पकड़कर शांत कराने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन महिला किसी की बात सुनने
को तैयार नहीं दिख रही है. सोसाइटी में रहने वाले व्यक्ति ने कहा कि जो महिला
चिल्ला रही है, वह सोसाइटी के एक फ्लैट
में किराए पर रहती है. वह यहां पर पिछले दस साल से रह रही है.
पीड़ित ने बताई आपबीती
पीड़ित महिला का कहना है कि दोपहर के समय हमारी व्हाट्सएप पर बातचीत हुई. इस
दौरान आरोपी महिला को मेरी कोई बात बुरी लगी तो उन्होंने व्हाट्सएप पर ही गालियां
देनी शुरू कर दी. शाम के समय सोसाइटी की मार्केट में मेरा उससे सामना हो गया. इस
दौरान सबसे पहले उसने मेरे मुंह पर पानी का कुल्ला किया और मेरे कंधे पर बोतल
मारी. फिर गालियां देते हुए बाल पकड़कर गिरा दिया और यह कहने लगी कि इसने मेरी मां
को गाली दी है, जबकि मैंने कोई गाली
नहीं दी है. वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *