पत्रकारों के लिए पुलिस कमिश्नर ने कह दी बड़ी बात, कहा- मैं सभी पत्रकारों को सुपरमैन मानती हूं, दी ये नसीहत

- Nownoida editor2
- 07 Oct, 2025
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह भी शामिल हुई. कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार, अधिकारी और कई बुद्धिजीवी भी शामिल हुए. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कार्यक्रम में कहा "मैं सभी पत्रकारों को सुपरमैन मानती हूं."
तथ्यों को जांच कर करें प्रकाशित
ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि मैं सभी पत्रकारों को सुपरमैन मानती हूं. उन्होंने पत्रकारों को तथ्यों की जांच के बाद खबरें प्रकाशित करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत सूचना से बचना आवश्यक है. पत्रकार समाज में विश्वास दिलाने का काम करते हैं, इसलिए उन्हें तथ्यों की जांच कर लेनी चाहिए.
शॉर्ट कट नहीं अपनाने की सलाह
उन्होंने कहा कि मैं अपने सामने के सभी पत्रकारों को सुपरमैन मानती हूं, इसलिए आज इस कार्यक्रम में आकर आनंद का अनुभव करती हूं. यहां जो जर्नलिज्म के बच्चे बैठें हैं, मैं मानती हूं कि ये बच्चे भविष्य के सुपरमैन हैं. कृपया अपनी जिम्मेदारी को याद रखें. कोई शॉर्ट कट में माध्यम से लक्ष्य पाने की कोशिश न करें. इसको कभी नहीं अपनाइएगा, क्योंकि आपकी इमेज ही पूरी जिंदगी आपको आगे बढ़ाती है.
काम करने की भूख सोने नहीं देती
उन्होंने कहा कि आज अगर हम घर में सो भी जाएं तो भी लोग कहेंगे की लक्ष्मी सिंह बहुत ठफ थी. क्योंकि लोगों ने देखा है कि धूप, जाड़ा, बरसात सभी में लाठी बरसा देती है, सभी में गोली चला देती है. काम जो है आपके खून में बहने लगता है. वर्कॉलिज्म को आप आत्मसात कर लेते हैं. अच्छा करने की जो भूख होती है, जो कीड़ा होता है वह आपको सोने नहीं देता है. चाह कर भी 24 घंटे घर में नहीं बैठ सकते हैं.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *