ग्रेटर नोएडा में आग का तांडव; चेरी काउंटी सोसायटी के फ्लैट में लगी भीषण आग, दादूपुर 5 बीघा गेहूं फसल जलकर राख
- Shiv Kumar
- 14 Apr, 2025
Greater Noida: जैसे-जैसे उत्तर भारत में गर्मी बढ़ रही है,
वैसे-वैसे आग लगने की घटनाएं भी बढ़ती जा
रही हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से आग लगने की
घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। एक बार फिर ग्रेटर नोएडा में दो जगह आग लग गई। सुबह
जहां दनकौर थाना क्षेत्र गेहूं की फसल में आग लग गई। वहीं, दोपहर बाद बिसरख थाना क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी के फ्लैट में आग लग गई।
चेरी काउंटी सोसायटी में आग से मचा हड़कंप
बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित
चेरी काउंटी सोसायटी के फ्लैट में दोपहर को अचानक भीषण आग लग गई। घटना के बाद सोसायटी में हड़कंप मच गया। सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड फायर
उपकरण को लेकर मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। वहीं, घटना की सूचना फायर
ब्रिगेड को भी दी गई थी। दमकल की गाड़ी
आने से पहले ही सिक्योरिटी गार्डों ने आग पर काबू पा लिया था। आग से किसी भी प्रकार
की जनहानि की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि आग से कुछ सामान जलकर राख हो गया
है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट
नहीं हो पाया है।
जंगल से खेतो में फैली आग
वहीं, दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दादूपुर गांव के पास जंगलों में सुबह करीब 10 बजे गांव के पास अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तेज हवा के चलते आग आसपास के खेतों तक फैल गई। आग की चपेट में आकर करीब 6 किसानों की लगभग 5 बीघा गेहूं की तैयार फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। सूचना के बाद जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग के कारण नष्ट हुई फसल की कीमत लाखों रुपए में है। प्रभावित किसान अब सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थल का मुआयना किया और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







