https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

बुलंदशहर में पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल का शव, सुसाइड नोट खोलेगा आत्महत्या का राज

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Bulandshahr: बुलंदशहर के ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव बीघेपुर के जंगल में आम के पेड़ पर युवक और युवती के शव लटके मिले. मृतक युवक और युवती प्रेमी युगल बताए जा रहे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इलाके में मची सनसनी

सुबह जैसे ही लोग पेड़ के पास पहुंचे तो युवक युवती का शव पेड़ से लटका दिखा. देखते ही देखते यह खबर पूरे इलाके में फैल गई. मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंचे. मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. शव को पेड़ से नीचे उतारा गया.

मौके से नहीं मिले सुसाइड नोट

ककोड़ थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शव कोतवाली ककोड़ क्षेत्र के बीछठ-बीघेपुर मार्ग पर स्थित आम के पेड़ से लटके मिले. प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस मामले के दूसरे पहलुओं पर भी जांच कर रही है.

विवाहिता के साथ युवक का प्रेम प्रसंग

शव की पहचान 35 वर्षीय विवाहिता और 25 वर्षीय युवक के रूप में हुई है. महिला हसनपुर के निवासी बच्चू सिंह की पत्नी सपना है और युवक सोहनलाल के पुत्र मनीष के रूप में हुई है. घटना ककोड़ थाना क्षेत्र के बिघेपुर गांव की बताई जा रही है. 

मौके से मिला सुसाइड नोट

पुलिस के अधिकारी शंकर प्रसाद ने कहा कि ककोड़ थाना क्षेत्र ग्राम बीघेपुर में एक खाली खेत में आम के पेड़ पर दो शव बरामद किए गए हैं. मौके पर थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची, शव को उतारकर पंचनामा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया सुसाइड का मामला प्रतीत होता है. बॉडी के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. बॉडी की पहचान कर ली गई है. मृतक के नाम मनीष और सपना है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.  


https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *