https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, AM Strikers बना चैंपियन

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: गौतमबुद्ध नगर के इको विलेज 2 में डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इको विलेज 2 सोसायटी में डीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें चार टीमों ने हिस्सा लिया. 10 ओवर के इस टूर्नामेंट को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.  

इनके बीच हुए सेमीफाइनल मैच

इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल ST Champs और AM Strikers के बीच हुआ, जिसमें AM strikers ने जीत की. वहीं, दूसरा सेमी फाइनल NK Warriors और AS Yodhha के बीच खेला गया, जिसमें AS Yoddha ने जीता दर्ज की. इस तरह से एएम स्ट्राइकर्स और एएस योद्धा फाइनल में पहुंच गई.


एएम स्ट्राइकर्स बना चैंपियन

फाइनल मैंच AM Strikers और AS Yoddha के बीच हुआ. इस मैच में AM Strikers ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 54 रन का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुआ AS Yoddha ने 7 wicket गंवाकर 10 ओवर में केवल 41 रन ही बना सकी. इस तरह एएम स्ट्राइकर्स ने फाइनल मैच में 12 रनों से जीत दर्च कर ली. फाइनल मैच देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी. सभी ने मैच में चौके छक्कों पर जमकर तालियां बजाई. वहीं, दर्शकों ने विकेट लेने वालों का भी उत्साह बढ़ाया. आयोजकों की ओर से शानदार व्यवस्था की गई थी.  


प्रेम और सौहार्द बनाए रखने के लिए हर साल आयोजन

आयोजनकर्ता देवराज बिष्ट, सुनील थपलियाल, निलेश, अखिलेश मिश्रा और पुनीत चौहान ने इस दो दिवसीय टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु सोसायटी वासियों एवं फैसिलिटी का धन्यवाद किया. आयोजक देवराज बिष्ट ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से सोसायटी वासियो में प्रेम और सौहार्द बना रहता है इसलिए वो इस तरह के टूर्नामेंट सोसायटी वासियों के लिए हर साल करवाते हैं.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *