https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेटर नोएडा में रंगदारी मांगने वाले गिरोह का खुलासा; तमंचा दिखाकर कबाड़ियों से वसूलते थे पैसे, 3 गिरफ्तार

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रंगदारी मांगने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। इसके साथ ही कासना थाना पुलिस ने गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। शातिर बदमाश गत्ता ले लाने वाले कबाड़ी  ठेकेदारों से तमंचा दिखाकर प्रति किलो एक रुपए की रंगदारी मांगते थे। 


पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने दीपक, सौरभ पुत्र श्यामवीर, कपिल पुत्र बलजीत, सलमान पुत्र ईदू, ऋषभ पुत्र देवेन्द्र,  सागर, आकिब और अरविंद और इनके अन्य साथियों द्वारा गत्ता ले जाने का प्रतिदिन 1 रुपया प्रति किलो रंगदारी वसूलनेऔर न देने पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना कासना पुलिस ने सोमवार सौरभ (21), ऋषभ भाटी (19),  सलमान (21) को रंगदारी वसूलने में प्रयुक्त 2 अवैध तमंचे .315 बोर व 02 जिंदा कारतूस .315 बोर एवं बाइक के साथ बंद पड़ी कंपनी ग्राम खानपुर साईट 5 से गिरफ्तार किया गया है।


पूरे ग्रेटर नोएडा में फैला था नेटवर्क

एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी स्थानीय कबाड़ियों से गत्ता ले जाने की जानकारी पता करते रहते हैं। जब कोई कबाड़ी गत्ता तुलवाने नज़दीकी धर्मकांटा में पहुंचने वाला होता है तो मौक़े पर पहुंचकर संबंधित कबाड़ी से तौले गए माल का एक रुपया प्रति किलो रंगदारी वसूलते हैं। रंगदारी न देने पर उसके साथ मारपीट व धमकी देते हैं।


प्रतिदिन 70 हजार रुपये तक करते थे वसूली

इस तरह ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में लगभग सभी कबाड़ियों से 1 रुपये प्रति किलो के हिसाब से रंगदारी का रुपया लेते हैं। इस गैंग की प्रतिदिन की औसतन कमाई लगभग 60-70 हज़ार रुपये हो जाती है। एडीसीपी ने बताया कि चूंकि गत्ते के कबाड़ी बाहरी होते हैं, प्रायः शिकायत करने से बचना चाहते हैं। इसका फ़ायदा उठाकर यह अपराधी इन सब को धमकाकर रंगदारी वसूलने का लगातार काम कर रहे थे। छोटी-छोटी शिकायत मिलने पर प्रकरण को गंभीरता से लेकर मामले की जाँच करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया था। 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Brooke

You revealed this adequately. casino en ligne France You actually explained it fantastically. casino en ligne fiable Really all kinds of superb tips. casino en ligne This is nicely put. . casino en ligne You definitely made the point. casino en ligne Nicely put, Regards! casino en ligne Kudos. Lots of postings! meilleur casino en ligne Useful facts Regards! casino en ligne Great information Kudos! casino en ligne Regards! Quite a lot of data! casino en ligne