एसीईओ संजय खत्री ने गौशालाओं का किया औचक निरीक्षण, कंपनी पर एक लाख का जुर्माना, केयर टेकर का वेतन रोका, कईयों से मांगा स्पष्टीकरण

- Nownoida editor2
- 16 Apr, 2025
Noida: नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के निर्देश पर एसीईओ संजय
खत्री ने गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया. एसीईओ संजय खत्री के औचक निरीक्षण से
कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. एसीईओ संजय खत्री सेक्टर- 130, 135 और 168 की गौशाला पहुंचे. गौशालाओं में
साफ सफाई रखने और पशुओं को अच्छा चारा देने के निर्देश दिए गए.
एक लाख रुपए का जुर्माना
संजय खत्री ने कर्मचारियों को साफ निर्देश दिए कि बीमार पशुओं का समय पर इलाज
होना चाहिए. गौशालाओं के आस पास के सर्विस रोड पर गंदगी पाए जाने पर मैसर्स न्यू
मॉर्डन इंटरप्राइजेज कंपनी पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने
स्वास्थ्य निरीक्षक और सहायक परियोजना अभियंता को चेतावनी भी दी है.
केयर टेकर का एक माह का वेतन काटा
निरीक्षण के दौरान गौशाला में कई खामियां सामने आईं. जिनमें ओपीडी बाड़े का
फर्श, क्षतिग्रस्त पाया गया,
जिस पर वर्क सर्किल-9 को तत्काल मरम्मत करने के निर्देश दिए गए.
इसके साथ ही गोवंशों के कुछ बछड़े की त्वचा पर दाग पाए गए. इस लापरवाही को गंभीरता
से लेते हुए केयर टेकर का एक माह का वेतन रोकने और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया.
सफाई के लिए अभियंता को शो-कॉज
निरीक्षण के दौरान बाड़े में गंदगी और अपर्याप्त सफाई व्यवस्था भी उजागर हुई.
इस पर संज्ञान लेते हुए सभी बाड़ों में दिन में तीन बार सफाई कराने के निर्देश दिए
गए. साफ सफाई में लापरवाही के कारण अवर अभियंता से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.
एसीईओ संजय खत्री ने निरीक्षण के बाद स्पष्ट निर्देश दिए कि जन स्वास्थ्य से जुड़े
किसी भी काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि समय समय पर
निरीक्षण का काम भी जारी रहेगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *