फरार चल रहे दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए कौन सी वारदात को दिया अंजाम

- Nownoida editor1
- 16 Apr, 2025
Noida: ग्रेटर नोएडा और नोएडा में पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। थाना जारचा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से वांछित आरोपी शरीफ पुत्र इतरत को जारचा हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया गया है।
घर का ताला तोड़कर फरार चल रहा था आरोपी
शरीफ ने 16 जनवरी को एक घर में ताला तोड़कर रूपये व आभूषण चोरी कर लिया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। गिरफ्तार शरीफ के 02 साथी पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके है। जिनके कब्जे से 70,000 रूपये नगद बरामद हुए थे।
नोएडा पुलिस को एक साल से थी तलाश
वहीं, थाना सेक्टर-20 पुलिस ने गोपनीय सूचना की सहायता से अवैध
हथियार के साथ 1 वांछित आरोपी आकाश
उर्फ मुन्शी पुत्र विनोद वाल्मिकी को सेक्टर-28 व सेक्टर-29 के मध्य मार्ग से
गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमंचा मय 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। आकाश ने 30 सितंबर 2024 को फिल्मसिटी के गंदे
नाले की तरफ कच्चे रास्ते पर हुई पुलिस मुठभेड़ में मौका पाकर भाग गया था। इसके साथ
ही 26 नवंबर को आरोपी ने चेन छीनने तथा
चेन बेचकर रुपये आपस में बांट लेने की घटना को अंजाम दिया था।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *