किसान समाधान दिवस पर गरजी भाकियू शंकर, 12 सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
- Shiv Kumar
- 16 Apr, 2025
Greater noida: कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान समाधान दिवस में भाकियू शंकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार और किसानों के शोषण का मुद्दा जोरशोर से उठाया। उन्होंने कहा कि किसानों को उनका हक दिलाना संगठन की पहली प्राथमिकता है।
गन्ना मूल्य और केसीसी से जुड़ी मांगे प्रमुख
ज्ञापन में गन्ने के अवशेष भुगतान को ब्याज सहित दिलाने, आगामी सत्र के लिए ₹450 प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य घोषित करने और गोल्ड केसीसी पर लगने वाले 9% ब्याज को समाप्त करने की मांग शामिल है। इसके अलावा, केसीसी की लिमिट को सभी बैंकों में समान रूप से लागू कराने की बात भी कही गई।
बिजली, सिंचाई और मिलावट पर जताई चिंता
भाकियू शंकर ने किसानों को 10 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति, जर्जर विद्युत लाइनों की मरम्मत, नहरों की सफाई और मिलावटी खाद्य पदार्थों व नकली कीटनाशकों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने की मांग की।
आवारा पशुओं और शिक्षा के मुद्दे भी शामिल
आवारा पशुओं व खूंखार जानवरों से किसानों को मुक्ति दिलाने और दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग की गई। साथ ही, निजी स्कूलों की मनमानी फीस और किताबों की कीमतों में वृद्धि पर भी रोक लगाने की बात कही गई।
नमामि गंगे योजना में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग
ज्ञापन में ‘नमामि गंगे’ योजना में हो रहे भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की गई है। संगठन ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति रही
इस दौरान चौधरी धर्मवीर सिंह, विक्रम सिंह, ललित कुमार, अशोक चौधरी, अंकित चौधरी, अमरपाल सिंह, चमन सिंह और राकेश रतनपुर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







