Cricket: दुनिया की सबसे बड़ी लीग का पाकिस्तान ने उड़ाया मजाक, PSL का ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ इनाम IPL से भारी!

- Rishabh Chhabra
- 16 Apr, 2025
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) – दोनों टी20 क्रिकेट की दुनिया में बड़े नाम हैं, लेकिन जब बात होती है पैसे की, तो IPL का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। फिर भी, पाकिस्तान ने एक ऐसी बात पकड़ ली है जिस पर वह गर्व कर रहा है और सोशल मीडिया पर IPL को ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ रहा। PSL 2025 में 'प्लेयर ऑफ द मैच' को मिलने वाली राशि IPL से ज्यादा है, और इसी बात को लेकर पाकिस्तान के फैंस एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भारतीय क्रिकेट को निशाना बना रहे हैं।
PSL में प्लेयर ऑफ द मैच का बड़ा इनाम
IPL में 'प्लेयर ऑफ द मैच' को 1 लाख रुपये का इनाम मिलता है, जबकि PSL में यह रकम डेढ़ लाख रुपये से भी अधिक है। इस मामूली से अंतर को पाकिस्तान ने ऐसे पेश किया है जैसे PSL ने IPL को पीछे छोड़ दिया हो। पाकिस्तानी फैंस सोशल मीडिया पर लगातार ट्वीट कर रहे हैं कि PSL अब ‘दुनिया की सबसे बड़ी लीग’ बन गई है। कुछ फैंस तो इसे IPL से ज्यादा पेशेवर और सम्मानजनक लीग भी बता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का दौर
एक्स पर कई पाकिस्तानी यूजर्स ने पोस्ट किए कि, "कम से कम PSL में खिलाड़ियों की मेहनत का इनाम सही से मिलता है।" वहीं कुछ लोगों ने IPL को 'बड़ी लीग, छोटा इनाम' कहते हुए मजाक उड़ाया। जाहिर है कि यह तुलना बेहद सतही है, लेकिन सोशल मीडिया पर चुटकी लेने के लिए इससे बेहतर और कुछ नहीं चाहिए।
IPL की बादशाहत बरकरार
हालांकि, जब बात कुल इनाम राशि और खिलाड़ियों की कमाई की होती है, तो PSL, IPL के सामने कहीं नहीं ठहरती। IPL 2025 की बात करें तो चैंपियन टीम को 20 करोड़ रुपये मिलेंगे, वहीं रनर अप को 13 करोड़ की राशि दी जाएगी। इसके अलावा हर मैच में मैन ऑफ द मैच, फेयर प्ले अवॉर्ड, ऑरेंज कैप, पर्पल कैप जैसे कई पुरस्कारों पर भी बड़ी रकम खर्च की जाती है।
वहीं दूसरी ओर, PSL में विजेता टीम को कुल 4.2 करोड़ रुपये ही मिलते हैं, जो कि IPL की प्राइज मनी से लगभग पांच गुना कम है। खिलाड़ियों की सैलरी की बात करें तो IPL में विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये की बोली पर खरीदा जाता है, जबकि PSL में ये रकम कई गुना कम होती है।
ब्रांड वैल्यू और ग्लोबल पहुंच
IPL सिर्फ एक क्रिकेट लीग नहीं है, यह एक ब्रांड है जिसकी वैल्यू 10 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा आंकी गई है। IPL के हर सीजन में करोड़ों की कमाई होती है, स्टेडियम खचाखच भरे रहते हैं, और दुनिया भर में करोड़ों लोग इसे टीवी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर देखते हैं। वहीं PSL की लोकप्रियता ज्यादातर पाकिस्तान तक सीमित है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसका प्रभाव बहुत कम है।
नतीजा – तुलना बेमानी
पाकिस्तानी फैंस भले ही ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ की रकम के आधार पर खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन हकीकत ये है कि IPL के आगे PSL कहीं नहीं टिकता। चाहे वो खिलाड़ियों की कमाई हो, लीग की ब्रांड वैल्यू हो, या फिर ग्लोबल फॉलोइंग – IPL हर पैमाने पर PSL से कई कदम आगे है।
PSL के ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ इनाम को लेकर पाकिस्तान जितना भी शोर मचा ले, IPL की बादशाहत को चुनौती देना फिलहाल नामुमकिन है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *