https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Meerut में जालिम पत्नी का भयानक काम, सांप पर लगाया इल्जाम, दिमाग घुमा देगा ये कोबरा 'कांड'

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसे जानकर हर कोई सन्न रह गया है। बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर उस पर सांप से डसे जाने का नाटक रचा। पुलिस जांच में सामने आई सच्चाई ने सभी को हैरान कर दिया है।

25 वर्षीय अमित कश्यप उर्फ मिक्की हर रोज की तरह शनिवार (12 अप्रैल) को काम से घर लौटा और खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। उसकी पत्नी रविता और बच्चे दूसरे कमरे में थे। अगली सुबह जब अमित देर तक नहीं उठा तो परिजनों ने कमरे में जाकर देखा। वहां उसका शरीर अजीब अवस्था में पड़ा था और नीचे एक सांप बैठा हुआ था। पहले तो सभी को यही लगा कि सांप ने उसे डस लिया है।

सांप को हटाने के लिए पास के गांव महमूदपुर सिखेड़ा से एक सपेरे को बुलाया गया। उसने बताया कि सांप वाइपर प्रजाति का है और अमित के शरीर पर 10 जगह काटने के निशान भी मिले। इसी आधार पर परिजनों ने मान लिया कि मौत सांप के काटने से हुई है। मगर पुलिस ने शक के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली साजिश की पोल

बुधवार को आई रिपोर्ट ने मामले की पूरी तस्वीर पलट दी। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अमित की मौत दम घुटने से हुई है, न कि सांप के काटने से। पुलिस ने शक के आधार पर पत्नी रविता को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। पहले वह गुमराह करती रही, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर टूट गई और पूरे वारदात का खुलासा कर दिया।

प्रेमी संग रची थी साजिश, सांप की भी हुई 'एंट्री'

पूछताछ में रविता ने बताया कि उसका अफेयर गांव के ही अमरदीप से चल रहा था, जो अमित का दोस्त भी था और उनके साथ टाइल्स लगाने का काम करता था। जब अमित को इस रिश्ते की भनक लगी तो दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच दी। रविता और अमित सहारनपुर के मां शाकुंभरी देवी के दर्शन करके लौटे थे। लौटते समय रविता ने अमरदीप को फोन कर हत्या की योजना बना ली थी।

अमरदीप ने एक सपेरे से एक हजार रुपये में वाइपर सांप खरीदा और रात में घर पहुंचा। जब घरवाले सो गए, तब रविता ने उसे बुलाया। दोनों ने मिलकर अमित का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद लाश के नीचे सांप को रखा और उसकी पूंछ को अमित की कमर के नीचे दबा दिया, ताकि वह हिल न सके और बार-बार लाश को डसे। योजना के मुताबिक, सांप ने अमित को कई बार काटा, जिससे लगे कि मौत उसकी वजह से हुई है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ हत्या की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कोबरा कांड ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग अब तक इस क्रूरता और चालाकी से भरी साजिश को लेकर स्तब्ध हैं।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *