औरंगजेब की तस्वीर को लेकर हंगामा, हिंदू रक्षा दल ने गाजियाबाद में तस्वीर पर पोती कालिख, कहा- नहीं करेंगे बर्दाश्त

- Nownoida editor2
- 18 Apr, 2025
Ghaziabad: शुक्रवार को गाजियाबाद में औरंगजेब की तस्वीर को लेकर जमकर
हंगामा हुआ. गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर सुंदरता बढ़ाने के लिए
पेंटिंग बनाई गई थी. हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने उस तस्वीर पर कालिख पोत दी
है. प्लेटफार्म पर बनी तस्वीरों पर कालिख पोतने के दौरान हिंदू रखा दल के
कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. वहीं, उन्होंने जय श्रीराम के नारे भी लगाए. इन्होंने मुस्लिम आक्रांता की
तस्वीर को लेकर नाराजगी जाहिर की.
जाग चुका है युवा
हिंदू रक्षा दल अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा उर्फ पिंकी चौधरी ने कहा कि जिसने सनातन धर्म को खत्म करने के लिए सारी हदें पार कर दी, उसकी तस्वीर भारत में क्या कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारे यहां औरंगजेब के चित्र और कब्र क्या कर रही है. जिसने हमारे इतने मंदिर तोड़े, काशी विश्वनाथ वाला मंदिर तोड़कर, वहां पर मस्जिद बनाने का काम किया. जिसने हमारी बहनों का कत्लेआम किया. ऐसे आदमी के चित्र हमारे भारत में क्यों है. अब देश के युवा जाग चुके हैं, अब ये सब बर्दाश्त नहीं करेंगे.
नेताओं से पूछे ये सवाल
भूपेंद्र सिंह ने ये सवाल नेताओं से पूछा है. उन्होंने कहा कि राजनीति के इतने
शिकार न बनो, आप लोगों को ये सोचना
पड़ेगा, समझना पड़ेगा. अगर मुगलों का शासन दोबारा आ गया तो
आप क्या करोगे. कहां जाओगे, कैसे रहोगे, आज भारत का माहौल कैसा है. आज किस तरीके से हमारा युवा संघर्ष क रहा है.
उन्होंने कहा कि आगे अपने मंदिर टूटने नहीं देंगे, अपनी बहन
बेटियों की इज्जत लुटने नहीं देंगे. हमलोग अपने सनातन धर्म का कत्लेआम नहीं होने
देंगे.
औरंगजेब की तस्वीर-कब्र नहीं करेंगे बर्दाश्त
हिंदू रक्षा दल अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा उर्फ पिंकी चौधरी ने युवाओं से सनातन
धर्म को बचाने के लिए पूरी ताकत से खड़े होने की अपील की है. ये औरंगजेब के चित्र
और कब्र को समाप्त करने का जो प्रण लिया है, ये ऐसे ही होगा. हमलोग तो चित्र और कब्रगाह को समाप्त करने की बात कर रहे
हैं. उन्होंने कहा कि कल्पना करिए कि हमारे पूर्वजों के ऊपर क्या-क्या बीती होगी.
ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *