https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida: जल्द ही मिल जाएगा यीडा को ‘नया ऑफिस’, इतने स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में फैला होगा परिसर, जानें कहां पर बनेगा परिसर

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में अब जल्द ही यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के लिए एक नए सेंट्रल ऑफिस परिसर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. यीडा का नया ऑफिस गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-18 में बनाया जाएगा. जो कि कुल 27,800 स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में फैला होगा. यीडा का ये नया परिसर 800 लोगों की क्षमता से युक्त होगा. वहीं यमुना एक्सप्रेसवे से इसकी दूरी मात्र 110 मीटर होगी.  इस परिसर को वर्क फ्रेंडली डिजायन के आधार पर बनाया जाएगा.

यीडा ने तैयार किया कॉन्सेप्ट प्लान

यीडा का ये नया परिसर में बैंक, क्रेच, लाइब्रेरी, जिम, ईवी चार्जिंग स्टेशन डेसिगनेटेड पार्किंग स्थल और सौर ऊर्जा चालित संयंत्र जैसी सुविधाओं से लैस होगा. इसको लेकर में यीडा द्वारा कॉन्सेप्ट प्लान तैयार कर लिया गया है. योजना के मुताबिक परिसर को GRIHA 5 स्टार रेटिंग सर्टिफिकेशन से युक्त किया जाएगा. इसके साथ ही उत्तम कनेक्टिविटी से भी युक्त होगा. यहां पर हाई स्पीड एलिवेटर्स, 24 घंटे सीसीटीवी सर्विलांस और खूबसूरत लैंडस्केप प्लाजा जैसी सुविधाएं भी मुहैया होंगी. 

खूबसूरत लैंडस्केप प्लाजा भी बनेगा 

यीडा की कॉन्सेप्ट प्लान के मुताबिक नए परिसर में भव्य एंट्री लॉबी का निर्माण होगा. जो आगंतुकों के बीच आकर्षण का केंद्र होगी. यहां पर खूबसूरत लैंडस्केप प्लाजा भी बनाया जाएगा. जो कि फ्यूचर रेडी इंफ्रास्ट्रक्चर से युक्त होगा. परिसर में आकर्षक हरित क्षेत्र का निर्माण और विकास भी होगा.  इसके अतिरिक्त, परिसर में स्टाफ पार्किंग, वीआईपी पार्किंग समेत विभिन्न प्रकार की पार्किंग्स का निर्माण होगा. जो कि आगंतुकों को वाहन पार्किंग की समस्या से निजात दिलाएगी.

विशिष्ट आर्किटेक्चर पर होगा काम 

इस परिसर में कम्युनिटी एंगेजमेंट और सोशल इंटरैक्शन के लिए ओपन स्पेसेस को आकर्षक बनाने के लिए विशिष्ट आर्किटेक्चर पर काम किया जाएगा. परिसर को भविष्य की जरूरतों को देखते हुए सस्टेनेबिलिटी और कम ऊर्जा खपत परिसर के तौर पर विकसित किया जाएगा. जहां पर स्मार्ट लाइटिंग और प्राकृतिक प्रकाश की उत्तम व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाएगा.

27,800 स्क्वेयर मीटर में होगा परिसर का कुल प्रसार 

यीडा द्वारा तैयार किए गए खाके के अनुसार परिसर का कुल प्रसार 27,800 स्क्वेयर मीटर में किया जाएगा. जबकि ऑफिस का कुल बिल्ड अप एरिया 45,528.18 स्क्वेयर मीटर होगा. परिसर में मुख्यतः कई प्रकार की अनावासीय सुविधाओं का निर्माण व विकास होगा. जिसके लिए कॉन्सेप्ट प्लान के जरिए एक शुरुआती खाका तैयार हो गया है.

इसके अनुसार सर्विस रोड, प्रवेश और निकास द्वार, बाउंड्री वॉल समेत विभिन्न प्रकार की अवसंरचनाओं के निर्माण और विकास का अनुमानित प्रस्ताव बना लिया गया है. इस योजना के तहत गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर-18 के प्लॉट नंबर एफ-4 पर प्रस्तावित परिसर का निर्माण किये जाने की तैयारी है. नया परिसर यमुना एक्सप्रेसवे से समीप होगा और मात्र 110 मीटर की दूरी पर होगा.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *