नोएडा में एक और आत्महत्या, महिला ने बालकनी से कूदकर दे दी जान, 11 दिन में 11 सुसाइड
- Sajid Ali
- 19 Apr, 2025
Noida: शनिवार को नोएडा में एक और आत्महत्या की घटना
घटी है. सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में एक महिला ने खुदकुशी कर ली है. महिला ने
बालकनी से छलांग लगा दी,
जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आत्महत्या के कारण का पता नहीं
चला है.
बालकनी से कूदकर दे दी जान
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार को नोएडा के
सेक्टर 100 के लोटस ब्लू वर्ड सोसायटी के 12 नंबर टावर के फ्लैट नंबर 2101 में
रहने वाली 21 वर्षीय उन्नति ने अपने बालकनी से छलांग लगा दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत
हो गई. उन्नति मूल रूप से मुरादाबाद की रहने वाली है. वर्तमान में वह नोएडा में रह
रही थी. उसके पिता का नाम गोपाल मोहन है.
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस
ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के परिजनों को भी घटना
की जानकारी दी गई. पुलिस की ओर से जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मौके से
पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया
है. जांच के बाद ही हकीकत सामने आएगी.
11 दिन में 11 आत्महत्या
बता दें कि पिछले ग्यारह दिनों में नोएडा और ग्रेटर नोएडा
में 6 महिलाओं समेत 11 लोगों ने आत्महत्या कर ली है. एनसीआर में नोएडा और ग्रेटर
नोएडा में मानसिक तनाव की स्थिति खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. आज लगभग हर व्यक्ति
तनाव से जूझ रहा है. कोई आर्थिक तनाव में है तो कोई सामाजिक तनाव में है तो कोई
पारिवारिक समस्याओं से जूझ रहा है. इसके चलते औद्योगिक शहर में आत्महत्या की घनटा
में बढ़ोतरी हो रही है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







