https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा प्राधिकरण की बहानेबाजी, 15 दिनों में बनाए 15 बहाने, लोग परेशान, JE पर कार्रवाई की मांग

top-news
नोएडा प्राधिकरण की बहानेबाजी, 15 दिनों में बनाए 15 बहाने, लोग परेशान, JE पर कार्रवाई की मांग
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा अथॉरिटी के गैर-जिम्मेदाराना रवैये का एक और उदाहरण सामने आया है. एक गांव में पिछले 15 दिनों से सीवर का पानी ओवरफ्लो हो रहा है, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है. गांव के लोग परेशान हैं, कई बार जेई को अपनी परेशानी बता चुके हैं, लेकिन उनके पास से बनाना के अलावा कुछ और नहीं मिला. सीवर का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. लोगों के बीमार पड़ने की खतरा बढ़ गई है, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.  

सड़क पर बह रहा सीवर का पानी

गेझा गांव की गली नंबर 15 में पिछले 15 दिनों से सीवर ओवरफ्लो की गंभीर समस्या बनी हुई है. स्थानीय लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. गंदा पानी सड़कों पर फैला हुआ है, जिससे बीमारी फैलने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. लोगों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) राकेश से कई बार शिकायत की, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ "बहाना" ही मिला.

जूनियर इंजीनियर बना रहे बनाना

स्थानीय निवासी बताते हैं कि जूनियर इंजीनियर राकेश पिछले 15 दिनों में 15 अलग-अलग बहाने बनाकर लोगों को टालते आ रहा हैं. कभी स्टाफ न होने की बात, कभी मशीनरी खराब, तो कभी आज देखता हूं कहकर समस्या को टाल देते थे. 15 बाद भी वहां पर ज़मीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ. ऐसे में अथॉरिटी की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गया है.

अथॉरिटी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल

अब सवाल उठता है कि क्या नोएडा अथॉरिटी ऐसे ही अपने अधिकारियों की लापरवाही पर आंखें मूंदे रहेगी? क्या जनता की बुनियादी समस्याएं यूं ही बहानों के ढेर में दबा दी जाएगी? लोगों की मांग है कि जूनियर इंजीनियर राकेश के खिलाफ जल्द कार्रवाई हो और समस्या का तुरंत समाधान किया जाए.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *