https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida में 2, 500 लीटर अवैध शराब को किया गया नष्ट, कई मामलों में की गई थी जब्त, इतने लाख थी नष्ट की गई अवैध शराब की बाजार कीमत

top-news
नोएडा में थाना सेक्टर 49 पुलिस ने शनिवार को विभिन्न मामलों में पकड़ी गई अवैध शराब को नष्ट करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा में थाना सेक्टर 49 पुलिस ने शनिवार को विभिन्न मामलों में पकड़ी गई अवैध शराब को नष्ट करने की कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज मामलों से जुड़ी करीब 2,500 लीटर अवैध शराब नष्ट कर दी है. इस कार्रवाई को न्यायालय के आदेशानुसार अंजाम दिया गया. वहीं नष्ट की गई शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब 18.75 लाख रुपए आंकी गई है. 

बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर के निर्देश पर चलाए जा रहे माल निरस्तीकरण अभियान के अंतर्गत ये कार्रवाई की गई. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के दिशा-निर्देशन और पुलिस उपायुक्त नोएडा/अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा की देखरेख में कार्रवाई पूरी की गई. इस माल निरस्तीकरण की पूरी प्रक्रिया के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त (तृतीय), थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.


जमीन के अंदर दबवाई गई अवैध शराब

इस दौरान अवैध शराब की बोतलों को जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़ा गया और गड्ढा खुदवाकर उसमें दबा दिया गया. ताकि उसे पूरी तरह नष्ट किया जा सके. इसके साथ ही भविष्य में किसी भी रूप में उसका उपयोग ना हो पाए. वहीं नष्ट की गई शराब 38 अलग-अलग अभियोगों से जुड़ी हुी थी, जो कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दर्ज किए गए थे. ये शराब अवैध तरीके से बनाई और वितरित की जा रही थी. जो कि विभिन्न पुलिस कार्रवाई के दौरान जब्त हुई थी. 

पुलिस ने की लोगों से अपील 

इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा पुलिस भविष्य में भी अवैध शराब, नशे के कारोबार और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाईयों को अंजाम देती रहेगी. इसके साथ ही आमजन से भी ये अपील की गई है कि वे इस तरह की गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें. ताकि समाज को सुरक्षित और नशामुक्त बनाया जा सके. गौरतलब है कि इससे पहले भी न्यायालय के आदेश पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जब्त नशे से संबंधित सामान को नष्ट किया जाता रहा है.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *