https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ग्रेनो वेस्ट में होम बायर्स का फूटा गुस्सा, NBCC और गौर बिल्डर के प्रोजेक्ट्स की CBI और ED जांच की मांग की

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आम्रपाली बिल्डर से फ्लैट खरीदने वालों टेकज़ोन-4 में आम्रपाली सेंटूरियन पार्क के तहत बन रहे Aspire NBCC प्रोजेक्ट पर पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रोजेक्ट में अब गौर संस ने काम शुरू कर दिया है।

गौर बिल्डर को फायदा पहुंचा रहा NBCC 
होम बायर्स का कहना है कि एक तरफ NBCC पैसों की कमी का बहाना बनाकर हमारे फ्लैट्स कैंसिल कर रहा है, जो पिछले 10-15 सालों से अटके हुए हैं। दूसरी तरफ गौर बिल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए नया प्रोजेक्ट बहुत कम रेट पर अलॉट कर दिया गया है। जिसे गौर संस अब बाजार में बहुत ऊंचे रेट पर बेच रहा है। लोगों ने साफ-साफ कहा कि NBCC और गौर बिल्डर को जो भी प्रोजेक्ट्स दिए गए हैं, उन सबकी जांच CBI और ED से होनी चाहिए, क्योंकि इसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है।प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बताया कि हाल ही में NBCC ने एक टेंडर निकाला और सेंटूरियन पार्क प्रोजेक्ट गौर संस को दे दिया। जबकि इसका रेट आम्रपाली  के दूसरे प्रोजेक्ट ‘गोल्फ होम्स’ से भी काफी कम रखा गया। अब गौर बिल्डर ये प्रॉपर्टी 7200 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के रेट पर खरीदकर 10000 रुपये में बेच रहा है। इसका मतलब बिना कुछ किए गौर बिल्डर को सीधा 3000 रुपये प्रति स्क्वायर फीट का मुनाफा मिल रहा है।

पिछले 15 साल से घर का इंतजार
महेश शर्मा ने कहा कि वह पिछले 15 साल से अपने घर का इंतज़ार कर रहे हैं, और अब हमारे ही फ्लैट कैंसिल किए जा रहे हैं, जबकि नए लोगों को घर दिए जा रहे हैं। हम जाएं तो जाएं कहां? हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है और हम चाहते हैं कि इस भ्रष्टाचार की जांच CBI और ED से करवाई जाए।
इसी तरह पीड़ित साकेत शुक्ला ने कहा कि कोर्ट रिसीवर ऑफिस में स्टाफ का रवैया बहुत ही खराब है। कितनी बार भी जाओ, कोई काम नहीं होता और हर बार अगली हफ्ते आने को कह दिया जाता है। सुप्रीम कोर्ट के निगरानी वाले प्रोजेक्ट में ये हाल क्यों है?
सभी होम बायर्स का कहना है कि हमने अपनी मेहनत की कमाई अमरपाली में लगाई थी, हमें उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट से हमें घर मिलेगा, लेकिन NBCC हमारे फ्लैट कैंसिल कर के एक प्राइवेट बिल्डर गौर संस को फायदा क्यों पहुंचा रहा है?

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *