गिरते भाव से नाराज किसान ने फ्री में बांटे एक कुंतल टमाटर, बुलंदशहर की मंडी में मची लूट

- Nownoida editor1
- 20 Apr, 2025
Bulandshahr: किसानों की हालत देश में सुधरने के नाम ले रही है। सरकार किसानों की आय दोगुनी होने का दावा तो करती है लेकिन हकीकत इसके विपरीत है। किसान जब अपनी फसल मार्केट में लेकर पहुंचता है तो उसकी कीमत कभी-कभी इतनी कम होती है कि लागत भी नहीं निकलती है। कुछ ऐसा ही बुलंदशहर में देखने को मिला है।
नवीन फल एवं सब्ज़ी मंडी का वीडियो वायरल
बुलंदशहर की नवीन फल एवं सब्ज़ी मंडी से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें किसान ने टमाटर की कीमतें गिरने से नाराज होकर भारी मात्रा में टमाटर फ्री में बांट दिए। वीडियो में दिख रहा है कि जिसकी वजह से आढ़त पर टमाटर लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंडी में क्रेट खाली करने के लिए किसानों ने टमाटर को जमीन पर पलट दिया। देखते ही देखते वहां टमाटर लूटने की होड़ मच गई। लोगों ने बिना किसी झिझक के दर्जनों किलो टमाटर उठाकर घर ले जाना शुरू कर दिया। इस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बोरियों और थैलों में टमाटर भरकर ले गए लोग
वीडियो में दावा
किया जा रहा है कि करीब 100 किलो टमाटर फ्री में बांटे गए। वीडियो में दिख रहा है
कि लोग बोरियों और थैलों में टमाटर भरकर ले जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि किसान लागत न निकल पाने से बेहद परेशान हैं। फसल का कोई
खरीदार न मिलने के कारण मजबूरी में यह कदम उठा रहे हैं। प्रशासन की ओर से इस पर
कोई बयान नहीं आया है। लेकिन सोशल
मीडिया पर यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *