प्रदूषण कम करने की बड़ी पहल, सड़क पर लगाए गए मिस्ट स्प्रे, पीक आवर में 3-3 घंटे पानी की फुहार, जानिए इसके बारे में सब कुछ
- Sajid Ali
- 21 Apr, 2025
Noida: नोएडा प्राधिकरण ने प्रदूषण कम करने के लिए एक बड़ा कदम
उठाया है. इसके तहत सड़कों पर प्रदूषण कम करने के लिए मिस्ट स्प्रे लगाए गए हैं.
इससे सड़कों पर पानी की फुहार छोड़ी जा रही है. अभी सुबह शाम पीक आवर में पानी
छोड़ी जा रही है. प्राधिकरण से डीएससी रोड पर यह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू
किया गया है.
पीक आवर में सड़क पर पानी की फुहार
नोएडा प्राधिकरण ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर डीएससी रोड पर 700 मीटर की दूरी
तक 13 पोल पर मिस्ट स्प्रे लगाए हैं. यह मिस्ट स्प्रे सड़कों पर चार से पांच फीट
की दूरी तक पानी की फुहार छोड़ती है. फिलहाल सुबह शाम पीक आवर में इसे चलाया जा
रहा है. तीन घंटे सुबह और तीन घंटे शाम में चलाया जा रहा है. एक पोल पर छह मिस्ट
स्प्रे नोजल लगाए गए हैं. सात दिनों तक इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी फिर शहर की मुख्य
सड़कों पर इसे लगाया जाएगा.
ऑटोमेटिक कंट्रोल पैनल से संचालन
नोएडा प्राधिकरण के जीएम जल आरपी सिंह ने कहा कि सुबह 8 से 11 और शाम को 6 से
9 बजे तक 10 मिनट के अंतर पर मिस्ट स्प्रे से पानी की फुहार छोड़ी जा रही है.
फिलहाल सेक्टर- 15 मेट्रो स्टेशन से लेकर सेक्टर 16 की ओर 700 मीटर तक इसे लगाया
गया है. उन्होंने कहा कि एक पोल पर एक घंटे में स्प्रे के लिए 30 लीटर आरओ पानी की
जरूरत होती है. 5000 लीटर का आरओ वाटर टैंक है, जो ऑटोमेटिक कंट्रोल पैनल से चलती है.
50 लाख लागत
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर फिलहाल इसे चलाया जा रहा है. इससे गर्मी में सड़कों
पर धूल कम उड़ेंगी. इससे सड़क की धूल, एलर्जी के असर को कम किया जा सकता है. पायलट प्रोजेक्ट सफल होने के बाद
दूसरी मुख्य सड़कों पर भी लगाए जाएंगे. इसे लगाने पर 50 लाख रुपए तक का खर्च आ रहा
है. अभी मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनों के साथ एंटी स्माग गन का इस्तेमाल पानी
छिड़काव में किया जाता है. इस वाहन और ईंधन पर अधिक खर्च होता है. अगर यह पायलट
प्रोजेक्ट सफल होता है तो इसपर होने वाले खर्च भी बचेंगे.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







