नैनीताल बैंक से 16 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, मास्टर माइंड विदेशी नागरिक सहित चार गिरफ्तार, जानें कैसे रची थी साजिश

- Nownoida editor1
- 21 Apr, 2025
Noida: करीब 9 महीने पहले नोएडा के नैनीताल बैंक से 16 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। सेक्टर 36 साइबर थाना पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के सिगमा 4 सेक्टर से एक विदेशी नागरिक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रुपये, 8 बैंक के चेक बुक और 7 मोबाइल, 1 लैपटॉप और 2 पासपोर्ट बरामद हुए हैं। इतना ही नहीं शातिर आरोपियों के कब्जे से लगभग 20 लाख रुपए का ड्रग्स भी बरामद हुआ है।
गुप्त सूचना पर ड्रग्स के साथ किया गिरफ्तार
पकड़ा गया शावेज भोले भाले लोगों के बैंक खातों को उपलब्ध कराता है। फिर उन खातों में लोगों से ठगी कर पैसे को ट्रांसफर करते हैं। नैनीताल बैंक का भी जिन खातों में ट्रांसफर हुआ था, वह खाता इसी ने गिरोह को उपलब्ध कराया था। फ्रॉड करने में विदेशी नागरिक एलेक्स है एक्सपर्ट पिछले दस साल से भारत में रह रहा है। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बतायाकि रविवार की रात्रि को थाना साइबर क्राइम नोएडा पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना के आधार पर नैनीताल बैंक में हुए 16 करोड़ रूपये का साइबर फ्रॉड करने वाले/ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाइजीरियन एलेक्स, सावेज, अमित गुप्ता (28) औरदीपक गुप्ता (39) निवासी संगम विहार दिल्ली को भी गिरफ्तार किया है।
डीसीपी ने बताया कि 11 जुलाई 2024 को नैनीताल बैंक का सर्वर हैक कर 16 करोड़ की धोखाधड़ी होने के सम्बन्ध में सेक्टर-36 साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच और साक्ष्य संकलन से वाछिंत अपराधी मोहम्मद सावेज उर्फ शानू, UMEALAKEI EMEKA उर्फ एलेक्स जो नाइजीरियन मूल का नागरिक है, का नाम प्रकाश मे आया। एलेक्स एक शातिर अपराधी है, जो काफी समय साइबर अपराध एवं प्रतिबन्धित ड्रग्स व्यापार में शामिल है। बरामद एमडीएमए टेबलेट की अंर्तराष्ट्रीय अनुमानित कीमत लगभग रूपये 20 लाख है।
कई आरोपी पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार
बता दें कि नैनीताल
बैंक के सर्वर को एक्सेस करके बैंक के आरटीजीएस (सर्विस ब्रांच नोएडा) के पूल
एकाउंट से 16 करोड़ 95 लाख रुपये की विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर करके धोखाधड़ी की गई थी।
जांच के दौरान एक लाभार्थी खाताधारक को 8 अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
गया था। इसी क्रम में घटना में शामिल एक अन्य आरोपी कुलदीप कुमार को 14 अक्टूबर 2024 को नोएडा से गिरफ्तार किया गया
था।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *