Lucknow: शादी के बाद भी नहीं छोड़ा पीछा, फोटो भेजकर तोड़ा घर — पूर्व क्लासमेट पर गंभीर आरोप
- Rishabh Chhabra
- 21 Apr, 2025
लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक शादीशुदा महिला ने अपने पूर्व क्लासमेट शकील पर यौन शोषण, धमकी और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत के बाद मदेयगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
शादी का झांसा देकर फंसाया प्रेमजाल में
महिला के अनुसार, शकील उसके कॉलेज का साथी था और उसने पहले शादी का झांसा देकर उसे प्रेमजाल में फंसाया. दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं, लेकिन जब बात शादी तक पहुंची तो शकील ने इनकार कर दिया. इससे आहत होकर महिला ने किसी और युवक से शादी कर ली और अपना जीवन आगे बढ़ा लिया.
शादी के बाद भी नहीं छोड़ा पीछा
महिला का कहना है कि शादी के बाद भी शकील ने उसे परेशान करना बंद नहीं किया. वह उसे लगातार कॉल और मैसेज कर धमकाता रहा. पीड़िता का आरोप है कि शकील खुद को माफिया अतीक अहमद का रिश्तेदार बताकर डराता था और कहता था कि उससे पंगा लेने का अंजाम बुरा होगा.
शारीरिक संबंध बनाने का दबाव, पति को भेजे आपत्तिजनक फोटो
शिकायत के मुताबिक, शकील ने महिला पर शादी के बाद भी शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला. जब महिला ने इनकार किया, तो उसने महिला के आपत्तिजनक फोटो उसके पति को भेज दिए, जिससे उसका पारिवारिक जीवन संकट में पड़ गया. दंपत्ति के बीच तनाव बढ़ गया और महिला को सामाजिक अपमान का सामना करना पड़ा.
रुपयों की जबरन वसूली भी की गई
महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि शकील ने उसे डरा-धमका कर 40 हजार रुपये भी ऐंठ लिए. वह आए दिन फोन कर धमकी देता था और किसी को कुछ बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की बात कहता था.
पुलिस ने दर्ज किया केस, जल्द होगी कार्रवाई
पीड़िता की तहरीर के आधार पर मदेयगंज थाने की पुलिस ने शकील के खिलाफ यौन शोषण, धमकी, ब्लैकमेलिंग और वसूली की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच तेजी से की जा रही है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
मामले ने बढ़ाई महिला सुरक्षा पर चिंता
इस घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा और सोशल मीडिया के जरिए हो रहे ब्लैकमेलिंग मामलों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की धमकी या ब्लैकमेलिंग का सामना करें तो बिना झिझक कानून की सहायता लें.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







