https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

ससुर ने बहू को रंगरेलियां मनाते रंगे हाथ पकड़ा, प्रेमी के साथ मिलकर कर दी ससुर की हत्या

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Bulandshahr: बहू ने प्रेमी के साथ की ससुर की हत्या कर दी है. ससुर ने बहू और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया था. बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर 62 वर्षीय ससुर राजवीर सिंह को मौत के घाट उतार दिया. प्रेमी पवन सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस ने आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया है. डिबाई थाना क्षेत्र के चौधरी खेल मोहल्ले की यह पूरी घटना है.

बेटे की शिकायत पर एफआईआर

पीड़ित के पुत्र बंटी ने कहा कि घटना के समय वह काम पर गया था. लेकिन उसके पिता घर पर थे. उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मौका का फायदा उठाकर गलत काम शुरू कर दिया. पिता ने देख लिया तो दोनों ने पिता पर हमला कर दिया. बंटी ने पुलिस में इस मामले की शिकायत की है.

ससुर ने आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र के चौधरी खेल मोहल्ले में 21 अप्रैल की रात हर्षवर्धन की पत्नी पिंकी ने अपने प्रेमी पवन को बुला लिया. उस वक्त हर्षवर्धन घर में नहीं था. दोनों घर में रंगरेलियां मना रहे थे. इसी दौरान हर्षवर्धन के पिता राजवीर सिंह घर पहुंचे और उन्हें आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. राजवीर सिंह ने विरोध किया, जिसके बाद पवन ने गुस्से में आकर उन्हें जोर से धक्का दे दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, उसी दौरान उनकी मौत हो गई.  

विरोध करने पर धक्का देकर भागा प्रेमी

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक उमरारा गांव का रहने वाला पवन अक्सर घर आता-जाता रहता था. 21 अप्रैल को भी वह घर आया था, इस दौरान ससुर ने अपनी बहू को प्रेमी पवन के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. ससूर ने इसका विरोध किया तो पवन उन्हें धक्का देकर भाग गया. जिससे वह घायल हो गए. अस्पताल ले जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

आरोपी पवन गिरफ्तार

पवन के भागते हुए का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *