यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास बसने का सुनहरा मौका, यीडा ने लांच की प्लॉट्स स्कीम, जानिए आवेदन प्रक्रिया और कीमत

- Nownoida editor1
- 22 Apr, 2025
Greater Noida: जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास आशियाना बनाने का सुनहरा मौका आया है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण एक बार फिर रेजिडेंशियल प्लॉट की स्कीम लेकर आया है। यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर 18 के पॉकेट-9B में प्लॉट्स मिलेंगी, जिसमें अपने सपनों का घर बनाया जा सकता है।
200 स्क्वायर मीटर के 276 प्लॉट उपलब्ध
यीडा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस स्कीम में कुल 276 प्लॉट है, जिनका साइज 200 स्क्वायर मीटर
है। जनरल कैटेगरी के लिए 214, फार्मर्स कैटेगोरी के लिए 48 और इंडस्ट्रियल यूनिट्स कैटेगोरी के लिए 14 प्लॉट हैं। इस प्लॉट्स के लिए आवेदन यीडा की ऑफिशियल
वेबसाइट पर शुरू हो गया है। इच्छुक व्यक्ति 21 मई तक इस प्लॉट स्कीम में आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद 11 जुलाई को ड्रॉ के प्लॉट आवंटित किए जाएंगे।
रजिस्ट्रेशन के लिए इतने पैसे देने होंगे
बता दें कि इस स्कीम में प्लॉट के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन
किया यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी की वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com पर कर सकते हैं। अभी आवेदन का चार्ज 600 रुपये रखा गया है। प्लॉट के रजिस्ट्रेशन के लिए जनरल
कैटेगरी के लिए 7 लाख और एस/एसटी के लिए 3.5 लाख रुपये है। इस स्कीम का ब्रोसर अथॉरिटी की वेबसाइट या
क्यूआर कोड के जरिये डाउनलोड किया जा सकता है।
यहां पर मिलेंगे प्लाट
यीडा ने बतायाकि यह प्लॉट काफी प्राइम लोकेशन पर हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मेडिकल डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी, F-1 रेस ट्रैक, इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर, यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल पास में भूखंड उपलब्ध हैं। गौरतलब है कि यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास ही डेवलपमेंट तेजी से हो रहा है। छोटे से बड़े निवेशक यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास निवेश कर रहे हैं। आने वाले समय में इस क्षेत्र में मांग और बढ़ने वाली है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *