https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा NCR में भैंस चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, जानवरों को बेचने जा रहे 2 सदस्य गिरफ्तार और 3 फरार

top-news
एक भैंस, चोरी में प्रयुक्त पिकअप वाहन और नकदी बरामद, फरार साथियों की तलाश जारी
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने भैंस चोरी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिरों को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने भैंस चोरों को बहलोलपुर अंडरपास के पास से चोरी की गई भैंस को बेचने ले जाते समय गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई एक भैंस, पिकअप बुलेरो वाहन और 11,000 रुपये बरामद किए हैं।

पिकअप से चोरी की भैंस ले जा रहे थे बेचने
नोएडा पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, 20 अप्रैल 2025 को एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-63 में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी तीन भैंसें चोरों द्वारा पिकअप बुलेरो में लादकर चोरी कर ली गई हैं। इस शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इसी बीच पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी की भैंस लेकर बहलोलपुर अंडरपास की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-63 पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके से अनवर पुत्र कल्लू और इस्लामुद्दीन पुत्र बाबू को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इनके तीन अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे। जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

दिन में रेकी और रात में करते थे चोरी
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनका गैंग दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा सहित एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय है। दिन में ये लोग ग्रामीण क्षेत्रों, पशु बाड़ों और प्लॉट्स की रेकी करते और रात को योजनाबद्ध तरीके से चोरी करते है। चोरी के बाद आरोपी विभिन्न स्थानों पर जाकर मजबूरी बताकर चोरी की गई भैंसों को कम दामों में बेच देते थे। गिरफ्तार आरोपी इस्लामुद्दीन पर विभिन्न जनपदों में करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पिकअप में जानवर लादकर जाते थे चोरी करने
आरोपियों ने स्वीकार किया कि फरवरी और मार्च महीने में उन्होंने बहलोलपुर क्षेत्र से कई बार भैंस चोरी की। इसके अलावा फरवरी के अंत में होशियारपुर से भी चार भैंसें और एक कटड़ा प्लॉट से भैंस चोरी की थी। बरामद भैंस बहलोलपुर पुस्ता रोड से चुराई  थी। इन आरोपियों की एक खास चालाकी यह थी कि वे अपनी पिकअप गाड़ी में एक भैंस पहले से रखते थे। ताकि रास्ते में अगर पुलिस चेकिंग करे तो शक न हो। ये लोग बरामद भैंस को दिल्ली की गाजीपुर मंडी में बेचने जा रहे थे।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *