https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

पहलगाम हमले के विरोध में नोएडा-ग्रेटर नोएडा में जारी है विरोध-प्रदर्शन का दौर, लोगों ने की आर-पार की लड़ाई की मांग

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: पहलगाम में हुई कायरतापूर्ण आतंकवादी घटना में निर्दोष हिंदुओं को धर्म पूछकर मारे जाने से आक्रोशित गौर सिटी के 'सर्व सनातन समाज' ने गौर सिटी के 2 हरे कृष्ण मंदिर से प्रिस्टीन एवेन्यू तक आक्रोश मार्च निकाला और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस मार्च में प्रिस्टीन एवेन्यू, रक्षा अड़ीला, दिव्यांश फ्लोरा, ऐश्वर्यम, VVIP होम्स, महागुण मायवुड्स, 11th एवेन्यू, 12th एवेन्यू, गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू के हजारों निवासियों ने भाग लिया.


प्रदर्शन के दौरान महिलाएं हुईं भावुक

विशेषकर महिलाओं ने इस मार्च में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और वो अत्यंत आक्रोशित थीं. अपने संबोधन में कश्मीर विस्थापित महिला रैना, अपना निजी अनुभव और आतंकवाद का अत्याचार सुनाते हुए भावुक हो गई और समाज से एकजुट होकर इसका प्रतिकार करने का आह्वान किया.

वहीं, अपने संबोधन में प्रमित ने सारे हिन्दु समाज को जात पात और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर सनातन के छत्र के नीचे एकजुट होने का आग्रह किया. प्रिस्टीन एवेन्यू निवासी राजेंद्र सिंह ने कहा, भारत में पहली बार जिस तरह से आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों के नाम पूछकर, उनसे कलमा पढ़ने को बोलकर धर्म के आधार पर नरसंहार किया वो स्तब्ध करने वाला है.


आर-पार की लड़ाई की मांग

उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना ने ये सिद्ध किया कि आतंकवाद का धर्म होता है. सीमा पार से प्रायोजित ये आतंकवाद यदि नहीं रुकता तो सरकार को इस बार आर पार की लड़ाई करनी चाहिए और हम सबको आतंकवाद समर्थक लोगों का आर्थिक और सामाजिक बहिष्कार कर देना चाहिए.

प्रिस्टीन एवेन्यू के शिव शक्ति धाम मंदिर पहुंचकर सभी ने दिवंगत हुतात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की.  श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राममूर्ति, प्रमीत, धीरज, राजेंद्र सिंह, विजय पांडेय, प्रवेश बंसल, सरिता पंडित समेत बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए. रिवर व्यू सोसायटी ने हमले और हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया.

आतंकी हमले में 26 की मौत

बता दें कि मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए. यह हमला पहलगाम की बैसारन घाटी में हुआ, जिसमें चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया गया.

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *