नोएडा में FIITJEE कोचिंग संस्थान के ठिकानों पर ED रेड, जानिए अब क्यों हो रही कार्रवाई?
- Nownoida editor1
- 24 Apr, 2025
Noida: मनी लॉड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने FIIT JEE कोचिंग सेंटर के ठिकानों पर गुरुवार को छापा मारा। कोचिंग संस्थान के मालिक डीके गोयल के दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के ठिकानों पर ईडी सुबह से छापेमारी कर रही है। हाल ही में कोचिंग सेंटर अचानक बंद करने से लगभग 12,000 से अधिक छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है साथ ही अभिभावकों के पैसे डूब गए हैं।
सुबह 4 बजे नोएडा में मारा छापा
सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीमें गुरुवार की तड़के करीब 4 बजे नोएडा सेक्टर 62 स्थित FIITJEE सेंटर सहित अन्य स्थानों पर पहुंचीं। नोएडा सेंटर से दो गाड़ियों में सवार छह सदस्यीय टीम ने कार्रवाई के दौरान कई अहम दस्तावेजों की जांच की। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश और दिल्ली में दर्ज कई FIR के आधार पर की जा रही है। एफआईआर में कोचिंग संचालकों पर धोखाधड़ी और वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे हैं।
12 हजार छात्रों की पढ़ाई प्रभावित
बता दें कि जनवरी में देशभर के कई FIITJEE सेंटर अचानक बंद कर दिए गए थे। अभिभावकों का आरोप था कि संस्थान ने पूरे साल की फीस पहले ही वसूल ली थी। सेंटर बंद करने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई। कोचिंग सेंटर बंद होने से करीब 12,000 छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई और उनके करियर पर संकट मंडराने लगा। यूपी, दिल्ली, एमपी और बिहार जैसे राज्यों में सेंटर बंद होने के बाद संस्थान के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई है।
11 करोड़ रुपये किए गए थे सीज
बता दें कि FIIT JEE कोचिंग सेंटर (FIIT JEE) के 12 बैंक खाते को सील कर दिया था। इन खातों में 11 करोड़ 11 लाख 13 हजार रुपए थे। वहीं, नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर गौतमबुद्ध नगर के नॉलेज पार्क थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज की गई थी। मामले की जांच के दौरान फिटजी के मालिक दिनेश गोयल के पैन कार्ड से जुड़े विभिन्न राज्यों में 172 करंट अकाउंट और 12 सेविंग अकाउंट की जानकारी हुई थी। जांच के दौरान संस्थान से जुड़े 380 खातों के बारे में पता लगाया था।
नोएडा में इनके खिलाफ दर्ज हुआ था केस
बता दें कि सेक्टर-58 थाने में गौड़ सिटी निवासी सतसंग कुमार की शिकायत पर फिटजी प्राइवेट लिमिटेड के एमडी डीके गोयल, सेक्टर-62 फिटजी सेंटर के हेड रमेश पार्थ हल्दर, मोनिका, राजीव हल्दर, साधू राम बंसल, रुस्तम दिनशॉ बाटलीवाला, शशिकांत दूबे, मोहित सरदाना, आनंद रमन पी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







