https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

यूपीडा बनाएगा नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच प्रस्तावित 29 KM का नया एक्सप्रेस-वे, शासन ने लगाई मुहर

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: यमुना पुश्ता रोड के साथ नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच प्रस्तावित नया एक्सप्रेस-वे बनाने के प्रस्ताव पर अपडेट आया है। नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पर सहमति के बाद शासन ने इस एक्सप्रेस के निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) से कराने की सौंपी है। निर्माण में आने वाली लागत नोएडा, ग्रेनो व यमुना प्राधिकरण मिलकर देंगे।

400 करोड़ लागत आने का अनुमान
गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई बोर्ड बैठक के मिनट्स शासन को मंजूरी के लिए भेजे गए थे। वहां से यह फैसला दर्ज कर प्राधिकरण को सूचना भेजी गई है। इसके बाद एक्सप्रेस-वे कौन बनाएगा, यह संशय दूर हो गया है। सिंचाई विभाग से परियोजना को लेकर एनओसी लिया जाना है।  नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया,  यह एक्सप्रेस-वे सेक्टर-94 से यमुना एक्सप्रेस-वे तक एलिवेटेड बनाया जाएगा। जिसकी लंबाई 29 किलोमीटर और लागत 4000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए दो विकल्प हैं। पहला कि एलिवेटेड 6 लेन का बनाया जाए। वहीं जमीन पर 8 लेन का बनाने पर विचार किया जा सकता है। हालांकि नोएडा प्राधिकरण एलिवेटेड ही बनाए जाने के पक्ष में है। 

सेक्टर-94 की तरफ से शुरू होगा निर्माण
प्रस्ताव के मुताबिक, सेक्टर-94 की तरफ से इसका निर्माण अंतिम निवास गोल चक्कर के आगे से शुरू होगा। यहीं पर कालिंदीकुंज से आने वाले दिल्ली और हरियाणा के ट्रैफिक को नए एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए सड़क बनाई जाएगी। फिर आगे ले जाकर यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही एक रैंप सीधे परी चौक पर उतारा जाएगा। जिससे यमुना एक्सप्रेस-वे और ग्रेनो की तरफ जाने वाले वाहन अलग-अलग बंट जाएंगे।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा मिलकर देंगे पैसा
बता दें कि एक्सप्रेस-वे निर्माण में आने वाली लागत धनराशि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण मिलकर देंगे। लेकिन हिस्सेदारी अभी तय नहीं हुई है। माना जा रहा है कि ज्यादा धनराशि नोएडा प्राधिकरण को देनी होगी। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन शुरू होने पर दबाव बढ़ेगा। यह एक्सप्रेस-वे बन जाने से सीधी कनेक्टिविटी एयरपोर्ट की हो जाएगी। वहीं, आगे मयूर विहार फ्लाईओवर से महामाया फ्लाईओवर तक बन रहे चिल्ला एलिवेटेड रोड को भी इस प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का विचार है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *