Delhi में होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव का बहिष्कार, आप पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए किया बहिष्कार का ऐलान

- Rishabh Chhabra
- 24 Apr, 2025
आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है. गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित की गई प्रेसवार्ता में पूर्व मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय, नेता सदन मुकेश गोयल और पार्षद अंकुश नारंग ने जानकारी देते हुए बताया कि अब दिल्ली में बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार होगी. उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी जनता से किए सारे वादों को पूरा करेगी और इन वादों को पूरा ना करने के बहाने नहीं बनाएगी. वहीं अब आप विपक्ष की भूमिका रचनात्मक तरीके से निभाएगी और बीजेपी को जिम्मेदारी याद दिलाती रहेगी
इस दौरान आप नेताओं ने बीजेपी पर एमसीडी चुनावों में धांधली और साजिश करने के आरोप भी लगाए. उन्होंने बताया कि मार्च-अप्रैल 2022 में चुनाव होने थे, लेकिन भाजपा ने वार्डों का परिसीमन कर चुनाव टालने की कोशिश की. इसके बावजूद दिसंबर 2022 में आप को बहुमत मिल गया. फिर मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में भी भाजपा ने असांविधानिक तरीके अपनाए. जिसके खिलाफ आप को कोर्ट तक जाना पड़ गया. आप नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा ने स्थायी समिति का चुनाव भी रुकवा दिया, जिससे जनता को काफी नुकसान हुआ।
आप सरकार ने एमसीडी कर्मचारियों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू की. कर्मचारियों को वेतन भी समय पर देने लगी और हाउस टैक्स में छूट का प्रस्ताव पास कराया लेकिन भाजपा के दबाव में निगमायुक्त ने इसे लागू नहीं किया. जनता पर यूजर चार्ज का बोझ डाल दिया गया. आप हमेशा दिल्ली की जनता और एमसीडी कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़ती रहेगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *