https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Gautam Buddha Nagar में विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन, मलेरिया से बचाव के बताए गए ये उपाय

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

गौतम बुद्ध नगर में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार शुक्रवार को किया गया। इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा निर्धारित थीम "मलेरिया हमारे साथ: पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना, पुनर्जीवन" के तहत जनजागरूकता अभियान चलाया गया।

रैली निकालकर मलेरिया के प्रति किया जागरूक 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों—जेवर, दादरी, बिसरख एवं दनकौर में रैली निकालकर जनता को मलेरिया की रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही, रूपवास, खानपुर, जेवर खादर एवं बिसरख ग्रामों में गोष्ठियों के माध्यम से मलेरिया उन्मूलन संबंधी जानकारी प्रदान की गई।

अप्रैल 2025 तक कुल 41,847 मलेरिया जांचें की गईं

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा द्वारा राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पैरामेडिकल छात्रों को मलेरिया की रोकथाम व बचाव के प्रति संवेदीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि मलेरिया मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से फैलने वाला रोग है, जो रुके हुए साफ पानी में पनपता है। इसके सामान्य लक्षणों में ठंड लगकर बुखार आना, सिर दर्द, पेट दर्द व उल्टी शामिल हैं। जनपद में जनवरी से अप्रैल 2025 तक कुल 41,847 मलेरिया जांचें की गईं, जिनमें केवल 01 मामला धनात्मक पाया गया है। पिछले वर्षों की तुलना में जांच की संख्या में वृद्धि के साथ धनात्मक मामलों में गिरावट दर्ज की गई है, जो कि एक सकारात्मक संकेत है।

मलेरिया की जांच सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क

उन्होंने जनपदवासियों से अपील की गई है कि वे मलेरिया से बचाव के लिए अपने घर व आसपास जल जमाव न होने दें। प्रत्येक रविवार को ‘ड्राई डे’ के रूप में मनाते हुए कूलर, फ्रिज की ट्रे, गमलों एवं अन्य जल संग्रहण स्थलों की सफाई करें। मच्छरदानी का उपयोग करें एवं बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक से परामर्श लें। मलेरिया की जांच एवं उपचार जनपद के सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *