https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Noida की एक कंपनी में फटे दो बॉयलर, इतने मजदूर हुए जख्मी, जांच शुरू

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

नोएडा के सेक्‍टर 63 में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में विंडसर कंपनी में दो बॉयलर फटने से 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायल मजदूरों को निजी अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है. बताया जा रहा है कि कंपनी में लगे प्रेस करने वाले दो स्‍टीम बॉयलर तेज धमाके के साथ अचानक फट गया. जिससे ये हादसा हो गया. 

बॉयलर फटने से मचा हड़कंप 

मिली जानकारी के अनुसार सेक्‍टर 63 के सी 122 में विंडसर कंपनी में शनिवार सुबह कर्मचारी पहुंच रहे थे. इसी बीच कंपनी में लगे दो बॉयलर तेज धमाके के साथ फट गए. कपड़े प्रेस करने वाली इस कंपनी में जैसे ही बॉयलर फटा हर तरफ हड़कंप मच गया. कर्मचारी इधर-उधर जान बचाने को भागने लगे. इस धमाके में बिल्डिंग में लगे शीशे टूट गए. वहीं हादसे में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए हैं. 

कंपनी के बाहर पुलिस फोर्स तैनात 


नोएडा पुलिस की मानें तो सभी घायलों को अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है. किसी को घायल मजदूर को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. कंपनी के बाहर पुलिस फोर्स तैनात कर दी  गई है. फिलहाल पुलिस बॉयलर फटने के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. हादसे में घायल हुए मजदूरों में सचिन, कुलदीप, रविकांत, आकाश, मोहित, आलम, प्रकाश, सीमा, पंकज, मनोज पासवान, सुनीता, आशा रानी, भूमि, कल्प सिंह, प्रमोद, रजनीश, लोकेश, सतेंद्र, पुष्पेंद्र, अतुल शामिल हैं. 

फैक्ट्री प्रशासकों के अनुसार कंपनी में कपड़े बनाए जाते हैं. वहीं हादसे के समय ग्राउंड फ्लोर पर करीब 250 मजदूर कटिंग, स्टीमिंग और फिनिशिंग का काम कर करने में लगे हुए थे. अचानक एक के बाद एक दो तेज धमाके होने के बाद भगदड़ मच गई. बिल्डिंग के शीशे और फॉल्स सीलिंग भी टूट गई. एक स्टीम बॉयलर का वजन 27 किलो था. देखा जाए तो काफी बड़ा हादसा हो सकता था जो कि टल गया 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *