https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

Bulandshahr में बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने की खुदकुशी, परिजनों में मचा कोहराम

top-news
बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन के इब्राहिमपुर में एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि छात्रा बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम आने पर फेल घोषित हो गई थी.
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन के इब्राहिमपुर में एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि छात्रा बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम आने पर फेल घोषित हो गई थी. जिसके चलते उसने ऐसा दर्दनाक कदम उठा लिया.


बताया जा रहा है कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने की ख़ुदकुशी कर ली. इस दौरान ज़हरीला पदार्थ खाकर 17 वर्षीय इंटरमीडिएट की छात्रा अंजली ने आत्महत्या कर ली. कहा जा रहा है कि सहपाठियों के साथ रिजल्ट देखकर आने के बाद अंजली ने घर आकर जहर खा लिया. वहीं खुर्जा के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान छात्रा की मौत हो गई. छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. बता दें कि अंजलि खुर्जा के अयोध्यानाथ कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ती थी अंजलि . 

बोर्ड रिजल्ट आने के बाद ये कोई पहला मामला नहीं है. अक्सर ही छात्र सफल नहीं होने पर ऐसा कदम उठा लेते हैं. जिसको लेकर छात्रों का अभिभावकों को खि्याल रखना चाहिए. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *