https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

उमर अहमद इलियासी बोले- भारत की आत्मा पर किया हमला, पाक की 'नापाक' हरकतें को विश्व समझ चुका

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

New Delhi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 28 लोगों के मारे जाने के बाद से देशभर में आक्रोश है। आतंकी हमले को लेकर ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख उमर अहमद इलियासी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद पाकिस्तान की तरह से जिस तरह की बयानबाजी हो रही है, जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह बहुत संजीदा मसला है।

 

पाकिस्तान को विकास नहीं हुआ बर्दाश्त

उमर अहमद इलियासी ने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद जिस तरह से विकास हो रहा था और सैलानी खुली हवा में घूम रहे थे, वह पाकिस्तान और आतंकवादियों को बर्दाश्त नहीं हुआ। लोगों से उनका नाम पूछकर उनकी हत्या की गई, जो बहुत दुखद है। जिन लोगों ने यह काम किया और जिन लोगों ने करवाया, उन्हें अपने किए का फल जरूर मिलेगा।

 

भारत की आत्मा पर हमला

इलियासी ने कहा कि ये हमला भारत की आत्मा पर हमला है। पाकिस्तान इसको आसान न समझे। पीएम मोदी और भारत सरकार ने जो फैसले लिए हैं, वह सही हैं। भारत में अगर कोई आतंकी मारा जाता है तो कोई इमाम नमाज नहीं पढ़ाएगा और भारत के अंदर उसे दफनाने की भी जगह नहीं दी जाएगी। आतंकवादी शैतान होता है और उसके साथ शैतानों जैसा व्यवहार ही किया जाएगा।

 

एकजुट होकर आतंकवाद से करें मुकाबला

इलियासी ने कहा कि हम सबको एकजुट होकर आतंकवाद का मुकाबला करना है। सिंधु जल समझौते पर पाकिस्तान की गीदड़भभकी पर उन्होंने कहा कि ये उनकी झुंझलाहट है। देश का नाम है 'पाक' लेकिन हरकतें 'नापाक' हैं। पूरे विश्व को समझ में आ चुका है कि किस तरह से बेगुनाहों को मारा गया है। सभी भारत सरकार के साथ हैं। अभी तो शुरुआत है पानी की, आगे भारत सरकार और कड़े फैसले लेगा। पाकिस्तान को इसका जवाब जरूर मिलेगा।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *