आतंकवादी हमले के विरोध में जारी है विरोध-प्रदर्शन, नोएडा में सपा महिला मोर्चा ने निकाला कैंडल मार्च, पीएम मोदी से की ये मांग

- Nownoida editor2
- 28 Apr, 2025
Noida: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में
पूरे उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और
पदाधिकारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को नोएडा में समाजवादी पार्टी की
महिला सभा की कार्यकर्ताओं ने नोएडा में कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया है और
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च
समाजवादी पार्टी की महिला सभा की प्रदेश सचिव बबली शर्मा ने जानकारी देते हुए
बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर नोएडा के रायपुर में कैंडल मार्च निकाला
गया मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई वह ईश्वर से
प्रार्थना की गई है इस मौके पर रायपुर गांव की समाजसेवी महिला भी मौजूद रही.
पीएम मोदी से की ये मांग
बबली शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय
अध्यक्ष अखिलेश यादव पहलगाम की घटना को लेकर गंभीर है. हमारी पार्टी के नेता
सर्वदलीय बैठक में भी शामिल हुए हमने अपनी पार्टी की तरफ से बात को रखा है. आने
वाले समय में किसी भी आतंकवादी का सपना साकार ना हो उसको लेकर हमें अपनी सीमा पर
मजबूत होना पड़ेगा और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा. आगे बताया कि
पहलगाम की घटना को लेकर ही रायपुर गांव में कैंडल मार्च निकाला जा रहा है. हमारी
पार्टी मृतकों के परिवार के साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़ी है.
बड़ी कार्रवाई की तैयारी
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जिस तरह से पीएम
मोदी का रूख सामने आया है. उससे लग रहा है कि भारत कुछ बड़ा करने वाला है. भारत की
ओर से होने वाले एक्शन की चर्चा पूरे विश्व में चल रही है. इस बीच सोमवार को बड़ा
अपडेट आया है. रक्षा मंत्री के साथ पीएम मोदी की अहम बैठक सुबह-सुबह हुई है, जिसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *