Noida में खाद्य विभाग फिर एक्शन मोड में आया नजर, भीषण गर्मी के चलते की गई छापेमारी, इतने सैंपल भेजे गए लैब

- Nownoida editor3
- 28 Apr, 2025
नोएडा में भीषण गर्मी के चलते खाद्य सुरक्षा एवं महोत्सव प्रशासन विभाग एक्शन मोड मे आ गया है. इसके तहत जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के निर्देशन में विभाग द्वारा छापा मार कार्यवाही को अंजाम दिया गया.
अलग-अलग टीमों ने की छापेमारी
इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा सेक्टर 137 नोएडा स्थित जेप्टो कैफे से राजमा चावल का 01 नमूना और पनीर मखनी का 01 नमूना वास्ते जांच संग्रहीत किया गया. विशाल गुप्ता द्वारा गौर सिटी सेंटर ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित तिवारी चाय पराठा के यहां से पेटीज का 01 नमूना संग्रहीत किया गया. विजय बहादुर पटेल द्वारा सेक्टर 2 नोएडा स्थित कंपास इंडिया फूड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की किचन से पनीर व मिर्च पाउडर का 01-01 नमूना लिया गया. अमर बहादुर सरोज द्वारा सेक्टर 76 नोएडा स्थित पंजाबी ढाबा से दाल मखनी का 01 नमूना जांच हेतु लिया गया.
इस प्रकार कुल 06 नमूनें संग्रहित कर वास्ते जांच के लिए प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं. अधिकारियों द्वारा बताया गया कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *