उद्योग बंधु समिति की बैठक में उद्योगपतियों ने गिनाईं समस्याएं, डीएम ने अधिकारियों को तुरंत समाधान के दिए आदेश
सीएम युवा उद्यमी योजना की उद्यमियों को दी गई विस्तृत जानकारी, डीएम ने योजना में अधिक से अधिक पात्रों का आवेदन कराने की उद्यमियों से की अपील
- Shiv Kumar
- 29 Apr, 2025
Noida: गौतमबुद्धनगर के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने एवं उद्यमियों के सम्मुख आ रही समस्याओं का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। जिसमें उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि निवेश मित्र पोर्टल पर नोएडा प्राधिकरण के 84 एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के 69 प्रकरण लंबित चल रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त होने वाले आवेदनों का निस्तारण निर्धारित समय अवधि में करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि उद्यमी मित्रों के माध्यम से भी निवेश मित्र पोर्टल पर आने वाले आवेदनों की मॉनिटरिंग कराई जाए। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में जो भी निवेश मित्र पोर्टल पर आवेदन लंबित चल रहे हैं, उसके संबंध में प्राधिकरणों को पत्र प्रेषित किया जाए।
उद्योगपतियों की समस्याओं को सुना और निस्तारण के दिए निर्देश
डीएम ने उद्यमी संगठन से जुड़े हुए प्रतिनिधियों की जलभराव, विद्युत कटौती, विद्युत कनेक्शन, ट्रैफिक जाम, ई0एस0आई0 अस्पताल निर्माण, टूटी सड़के, अतिक्रमण, पार्किंग, साइबर क्राइम, शिविर ओवरफ्लो जैसी आदि समस्याओं को जाना। इसके बाद जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के औद्योगिक विकास में उद्यमियों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। इसलिए उद्यमी प्रतिनिधियों के उद्योग से जुड़ी हुई जो समस्या आज उद्योग बंधु की बैठक में रखी गई हैं। संबंधित विभाग के अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर उनका निराकरण कराएं। प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से उद्यमियों के लिए संचालित सभी योजनाओं का लाभ शासन की मंशा के अनुरूप उद्यमी बंधु तक प्रमुखता के साथ पहुंचाए जाने की कार्रवाई भी संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाए।
5 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी के मिलेगा
बैठक में जिलाधिकारी ने उद्योग बंधुओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के संबंध में विस्तार से बताया कि इस योजना में 40 वर्ष तक के युवा बिना किसी गारंटी के किस प्रकार 5 लाख रुपए तक का ऋण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि अपने-अपने स्तर से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के संबंध में लोगों को जागरुक करते हुए इसमें अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का आवेदन करायें। डीएम ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि उद्यमी संगठनों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के प्रचार प्रसार के लिए शिविरों का आयोजन कराया जाए। इसके साथ ही मौके पर ही पात्र व्यक्तियों का इस योजना में आवेदन भी करायें जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, प्राधिकरणों, श्रम विभाग, सिंचाई विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारगण, अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के अलावा उद्यमी संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







