https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

डीएम ने ईवीएम-वीवी पेट वेयर हाउस का किया निरीक्षण, कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट में स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस गोदाम में पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय एवं पुलिस के सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
डीएम ने वेयर हाउस में निरीक्षण के दौरान ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस के ताले पर लगी सील की जांच की, जो सही पाई गई। इसके सथ ही सीसीटीवी कैमरों का भी गहनता से अवलोकन किया गया, सभी कैमरे एक्टिव पाए गए। इस अवसर पर डीएम द्वारा वेयर हाउस की सुरक्षा में लगे संबंधित पुलिस अधिकारियों को ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के दृष्टिगत एवं सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने के संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। निरीक्षण के दौरान ईवीएम/ वीवीपैट वेयर हाउस की सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई।

'नो हेलमेट, नो फ्यूल' अभियान सख्ती से लागू होगा, डीएम ने दिए निर्देश
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और जनहानि रोकने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और संबंधित विभागों को कड़े निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा अत्यंत गंभीर विषय है और सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करना चाहिए। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और संबंधित विभागों को कड़े निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा अत्यंत गंभीर विषय है और सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट और चारपहिया चालकों के लिए सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। इस दिशा में 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' अभियान को जिले में कड़ाई से लागू करने का निर्णय लिया गया।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *