बिजली विभाग आम लोगों की जिंदगी से कर रहा खिलवाड़, नंगे तार के साथ खुले हैं में कई जगह पैनल
- Sajid Ali
- 30 Apr, 2025
Noida: बिजली विभाग आम लोगों की जान के साथ खिलवाड़
कर रहा है. नोएडा के सेक्टरों में जगह जगह बिजली के पैनल खुले पड़े हैं. सेक्टरों
में बिजली सप्लाई करने वाले ज्यादातर पैनल में गेट नहीं है. बिना गेट नंगे तारों
और बिना MCV के
पैनल लगे हैं.
आम जन मानस को जान का खतरा
मासूम बच्चों और आम जन मानस के लिए पैनल खतरा बन रहे हैं.
बिजली विभाग से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है. उत्तर प्रदेश में सबसे
ज्यादा रेवेन्यू देने वाला नोएडा बिजली विभाग बुरी हालत में है. सेक्टर 12, 11, 22 समेत कई सेक्टरों में सैकड़ों पैनल खुले पड़े
हैं.
बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ट्रांसफार्मर में लगी आग
ग्रेटर नोएडा में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कुछ दिन
पहले बिजली के ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गया. मुख्य रोड पर स्थित ट्रांसफार्मर में
अचानक आग लग गई. इस कारण आसपास के इलाकों में बिजली गुल हो गई. स्थानीय लोगों ने
आग बुझाने का प्रयास किया,
लेकिन सफल नहीं हुए. फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर
काबू पाया. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण गर्मी के मौसम में बिजली न होने से
लोगों को रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी.
स्थानीय लोगों ने लगाए ये आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से
ट्रांसफार्मर से तेल का रिसाव हो रहा था,
जिसकी शिकायत बिजली विभाग को दी गई थी. लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई
नहीं की. उनका आरोप है कि क्षेत्र में ऐसी घटनाएं आम है, लेकिन
बिजली विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *







