https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

सीमा हैदर है भारत की बहू, पाकिस्तान जाने पर वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह ने कही ये बात

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के फरमान के बाद से ही सीमा हैदर के पाकिस्तान जाने को लेकर काफी चर्चा हो रही है. लेकिन इसके कानूनी पहल पर कम ही लोग बात कर रहे हैं. वरिष्ठ अधिवक्ता के मुताबिक सीमा हैदर को पाकिस्तान जाने की जरूरत नहीं है. वह भारत की बहू है और यहीं रहेगी. क्योंकि अभी तक एटीएस जांच में कुछ भी संदिग्ध चीजें सामने नहीं आई है. सीमा हैदर की अपील राष्ट्रपति के पास लंबित है.

सीमा भारत की बहू है

वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा कि सीमा हैदर के पिता की मौत के बाद उसकी सचिन के साथ दोस्ती हुई. पाकिस्तान में उसका पहले पति के साथ तलाक हो गया, फिर उसने पाकिस्तान में ही सनातन धर्म अपनाया. फिर नेपाल गई और वहां से फिर भारत आई और सचिन के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ सीमा और सचिन की शादी हुई. फिर वह पाकिस्तान जाकर अपने बच्चों को वहां से लेकर भारत आई. अब वह यूपी की बहु है और मीणा समाज की इज्जत है. यहां भी उसको एक बच्ची हुई जिसका सर्टिफिकेट यूपी सरकार से मिला हुआ है. ऐसे में उसे पाकिस्तान भेजने का सवाल ही नहीं है.

राष्ट्रपति के पास लंबित है सीमा की याचिका

एपी सिंह ने कहा कि सीमा को लेकर एटीएस जांच कर रही है. सीमा की तरफ से सभी कागजात एटीएस को सौंप दिए गए हैं. जांच चल रही है, अभी तक जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है. वहीं, सीमा हैदर की ओर से राष्ट्रपति के पास भी अपील की गई है. जो अभी लंबित है. उन्होंने कहा कि जहां तक पहलगाम हमले की है तो उससे सीमा हैदर का कोई लेना देना नहीं है.

सीमा की सीमित है गतिविधि

उन्होंने कहा कि सीमा हैदर सचिन से शादी के बाद से यूपी में रह रही है. वह कहीं नहीं जा रही है. अपने घर में ही रह रही है. वह घर से अस्पताल और अस्पताल से घर आती जाती है बस इतनी ही उसकी गतिविधि है. अभी उसकी एक बेटी को डेंगू हो गया है, इसलिए सीमा और सचिन दोनों अस्पताल में ही है.    

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *