https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा में सफाई पर सख्ती: भंगेल व सलारपुर एलिवेटेड रोड का औचक निरीक्षण, दो एजेंसियों पर 2.5 लाख का जुर्माना

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के निर्देश पर एसीईओ संजय खत्री ने बुधवार को भंगेल और सलारपुर क्षेत्रों में एलिवेटेड रोड के नीचे की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में भारी लापरवाहियां सामने आईं, जिसके चलते दो एजेंसियों पर कुल ₹2.5 लाख का जुर्माना लगाया गया।

भंगेल में गंदगी और प्लॉटिंग मैटेरियल फैला मिला
निरीक्षण के दौरान भंगेल के एलिवेटेड रोड के नीचे कई स्थानों पर नालों की सफाई नहीं की गई थी। साथ ही जगह-जगह प्लॉटिंग का मैटेरियल भी बिखरा मिला। इस पर नाराजगी जताते हुए एसीईओ संजय खत्री ने मेसर्स अमृत कंस्ट्रक्शन पर 50 हजार का जुर्माना लगाया।  वहीं, सलारपुर क्षेत्र में भी स्थिति बेहतर नहीं पाई गई। एसीईओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अगले 7 दिनों के भीतर एलिवेटेड रोड के नीचे सभी नालों की सफाई की जाए, अन्यथा अगली कार्रवाई और भी सख्त होगी।


DSS रोड पर नहीं मिली मैकेनिकल सफाई
निरीक्षण के दौरान भंगेल की डीएसएस रोड पर मैकेनिकल सफाई नहीं पाई गई। जिम्मेदार एजेंसी मेसर्स न्यू मार्डन इंटरप्राइडडे पर 2 लाख का भारी जुर्माना लगाया गया। इस दौरान एसीईओ ने कहा कि जनता को स्वच्छ वातावरण देना प्राधिकरण की प्राथमिकता है। जो एजेंसियाँ काम में कोताही बरतेंगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही गंभीर है।  निरीक्षण में एलिवेटेड रोड के नीचे सड़क, फुटपाथ और सेंट्रल वर्ज की सफाई को लेकर अधूरे कार्यों पर नाराजगी जताई गई। सभी कामों को जल्द पूरा करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, कई स्थानों पर अवैध लिफ्टिंग मशीनें कार्यरत पाई गईं, जिन्हें पहले भी हटाने का आदेश दिया गया था। फुटपाथ और सड़कों पर वेंडरों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर कड़ी आपत्ति जताई। 

एसीईओ ने ने स्वास्थ्य जागरूकता और गंदगी रोकने के लिए IEC गतिविधियों को गति देने, साथ ही डोर टू डोर गाड़ी की संख्या बढ़ाने के आदेश भी जारी किए गए।

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *