ट्विन टावर मामले में नोएडा अथॉरिटी के 11 अफसरों पर हो सकती है कार्रवाई, सौंपी गई दूसरी जांच रिपोर्ट

- Nownoida editor2
- 01 May, 2025
Noida: नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर में भ्रष्टाचार के मामले
सामने आए थे. इस मामले में दूसरी जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है. अफसरों और
बिल्डरों के बीच मिलीभगत की बात कही जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर नोएडा
अथॉरिटी के 11 अफसरों पर कार्रवाई हो सकती है. पहली जांच रिपोर्ट में भी अफसर दोषी
पाए गए थे.
11 अफसरों पर गिरेगी गाज
एसआईटी प्रशासन के निर्देश पर नोएडा अथॉरिटी के अफसर और बिल्डरों की सांठगांठ
की जांच कर रही है. एसआईटी की दूसरी जांच रिपोर्ट में भी अफसर दोषी पाए गए हैं.
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की एसीईओ सौम्या श्रीवास्तव की तरफ से इन अफसरों के खिलाफ
हुई दूसरी जांच रिपोर्ट भी शासन को भेज दी है. अब इस रिपोर्ट के आधार पर प्राधिकरण
के 11 अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गिराए गए थे ट्विन टावर
बता दें कि सेक्टर 93A में बने सुपरटेक के ट्विन टावर अपेक्स और सियान को नियमों
की अनदेखी कर जरूरत से ज्यादा ऊंचा कर दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 28
अगस्त 2022 को उस टावर को डिमोलिश कर दिया गया. यहां पर एक टावर 102 मीटर और दूसरा
95 मीटर ऊंचा था, इसको गिराने के लिए
एमरॉल्ड कोर्ट सोसायटी की एओए ने लंबी लड़ाई लड़ी.
कोर्ट की तल्ख टिप्पणी
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *