https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

OPS और लंबित प्रमोशन को लेकर शिक्षकों का विरोध-प्रदर्शन, मांगें नहीं पूरी होने पर सीएम योगी को दी ये चेतावनी

top-news
OPS और लंबित प्रमोशन को लेकर शिक्षकों का विरोध-प्रदर्शन, मांगें नहीं पूरी होने पर सीएम योगी को दी ये चेतावनी
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नोएडा में शिक्षकों का धरना प्रदर्शन जारी है. 14 सूत्री मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से ज्ञापन दिया गया. स्कूलों के टाइम को लेकर भी इन्होंने अपनी मांग रखी. प्रदर्शन में शामिल हज़ारों की तादात में शिक्षकों ने अपनी मांगें रखी. इनका कहना है कि सुनवाई नहीं गोगी तो पूरे देश में प्रदर्शन करेंगे.


सीएम को भेजा ज्ञापन

प्रदर्शन में शामिल मेरठ मंडल के शिक्षक नेता ने कहा कि शिक्षकों की जो 14 सूत्री लंबित मांगें हैं उनको लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन है. पूरे उत्तर प्रदेश में यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है. इसी को लेकर हम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

10 सालों से लंबित है प्रमोशन

उन्होंने कहा कहा की हमारी मुख्य मांग पुरानी पेंशन बहाली, लंबित प्रमोशन को शुरू की जाए. 10 वर्षों से पदोन्नति नहीं हुई है उनको लेकर शिक्षकों में जन आक्रोश है. उसी को लेकर हम लोग धरना पर बैठे हुए हैं. स्कूलों का समय जो बदल दिया गया था, जन सेवा के कार्यों में टीचर लगा दिए गए हैं. इसी तरह की 14 मांगें हैं हमारी उसी को लेकर आज हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.


सीएम योगी को दी ये चेतावनी

शिक्षक नेता ने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो नियम संगत जो होगा उसके तहत पूरे राज्य के साथ-साथ देश में हम लोग प्रदर्शन करेंगे. शिक्षक संघ की तरफ जो फैसला होगा उसको हम लोग भी पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि हम शिक्षक हैं और भारत के नागरिक भी हैं, और नागरिक होने के नाते, हम वोटर भी है, अगर हमारी इस मांगें सरकार द्वारा नहीं मानी जाती हैं, तो हमारा परिवार और हम स्वयं फैसला लेंगे और उसका परिणाम भी आएगा.  

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *