https://nownoida.com/uploads/images/ads/head2.jpg

नोएडा-NCR में जोरदार आंधी-बारिश से जनजीवन प्रभावित, 4 की मौत, हवाई उड़ानों पर भी पड़ा असर

top-news
https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Noida: नोएडा समेत पूरे एनसीआर में सुबह-सुबह तेज हुई तेज बारिश ने लोगों का जनजीवन प्रभावित कर दिया है. आंधी के साथ बारिश से एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं, दूसरी ओर कई जगहों से पेड़ गिरने की बात सामने आ रही है. वहीं, दिल्ली के नजफगढ़ में एक मकान गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर एक लोहे का ढांचा गिर गया. खराब मौसम के कारण कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं.

मकान गिरने चार की मौत

दिल्ली के नजफगढ़ में भारी बारिश के कारण एक मकान ढह गया. इसमें दबकर तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई. दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे खड़खड़ी नहर गांव से मकान ढहने की सूचना मिली. मौके पर टीम पहुंची और मलबे से चार लोगों को निकाला गया. जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई गई है.


नींद खुली तो दिखा पानी-ही-पानी

नोएडा में सुबह से तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है. सुबह से ही आसमान पर बादलों ने डेरा डाल रखा है. लोग जब सुबह उठे तब चारों तरफ पानी ही अपनी नजर आया. कड़कती बिजली के साथ हो रही जोरदार बारिश से नोएडा समेत पूरा एनसीआर सराबोर हो गया.


कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम

बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं, किसानों के लिए भी यह बारिश परेशानी का सबब बन गई. बेमौसम हुई बारिश ने नोएडा प्राधिकरण की पोल खोलकर रख दी है. नोएडा में हुई तेज बारिश की वजह से सड़कें जलमग्न हो गईं हैं. नोएडा के कई सेक्टरों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. हर साल जल भराव से निपटने के किये करोड़ों रुपये खर्च होते हैं. मौसम विभाग के अनुसार आगे आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. 

https://nownoida.com/uploads/images/ads/head1.png

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *